scorecardresearch
 

न किचन, न बाथरूम... फिर भी हर महीने 1 लाख किराया, क्यों खास है ये अपार्टमेंट?

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. इसमें एक छोटे से अपार्टमेंट को दिखाया गया है जिसका किराया हर महीने का एक लाख रुपये है. इस अपार्टमेंट की खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

Advertisement
X
छोटे से अपार्टमेंट का किराया 1 लाख रुपये (तस्वीर- realtoromer/Instagram)
छोटे से अपार्टमेंट का किराया 1 लाख रुपये (तस्वीर- realtoromer/Instagram)

दुनिया भर में घर के किराए के दाम आसमान छू रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स छोटे से अपार्टमेंट के बारे में बताता दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. इस अपार्टमेंट का एक महीने का किराया 1200 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) है. जबकि इसमें न तो किचन है और न ही बाथरूम.

रियाल्टार ओमर लैबॉक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें वो बताते हैं कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित इस छोटे से अपार्टमेंट में कोई सुविधा मौजूद नहीं है, फिर भी इसका किराया हर महीने का एक लाख रुपये है.

ओमर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'ये मैनहट्टन का सबसे छोटा अपार्टमेंट होगा. यह पागलपन है. यही पूरा का पूरा अपार्टमेंट है. यही सब कुछ है. कोई बाथरूम नहीं है. कोई किचन नहीं है. आपके पास बस एक अपार्टमेंट है.'

अपार्टमेंट में कोई बाथरूम ही नहीं होता. बल्कि काफी चलकर जाने के बाद हॉलवे में एक बाथरूम दिखाई पड़ता है. ये बाथरूम अपार्टमेंट से बाहर है. ओमर यहां कॉरिडोर से जाते हैं.

इसके बाद वो वीडियो में दिखाते हैं कि बाथरूम अंदर से कैसा है. वो कहते हैं, 'ये पागलपन है लेकिन ये सबसे सस्ता अपार्टमेंट है.

Advertisement

इसका किराया प्रति महीना 1200 डॉलर है. आप इसमें रह सकते हैं, जो एक तरह से बेडरूम है.'  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Omer Labock (@realtoromer)

ओमर लैबॉक का वीडियो बाद में वायरल हो गया. इसे इंस्टाग्राम पर 8 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अधिकतर लोग अपार्टमेंट का किराया सुनकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'जेल के सेल में भी टॉयलेट होते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये अपार्टमेंट नहीं है और अगर मकान मालिक ने इसे अपार्टमेंट कहा है, तो उसे जेल होनी चाहिए.'

वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'अगर इसमें बाथरूम और किचन नहीं है, तो ये अपार्टमेंट नहीं है.' ओमर के इंस्टाग्राम पर 1.38 लाख फॉलोअर्स हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement