scorecardresearch
 

कुएं से हर घंटे आ रही थीं खौफनाक आवाजें, सहमे गांव वाले, सच्चाई जानकर दंग रह गए!

भूत-प्रेत की कहानियां सुनते ही दिल में एक अजीब-सी दहशत उठती है, और कई बार यह डर असलियत से भी बड़ा हो जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प लेकिन डरावना वाकया थाईलैंड के माए सोट क्षेत्र में देखने को मिला, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया.

Advertisement
X
कुएं से हर घंटे आ रही थीं खौफनाक आवाजें( सांकेतिक तस्वीरें)
कुएं से हर घंटे आ रही थीं खौफनाक आवाजें( सांकेतिक तस्वीरें)

भूत-प्रेत की कहानियां सुनते ही दिल में एक अजीब-सी दहशत उठती है, और कई बार यह डर असलियत से भी बड़ा हो जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प लेकिन डरावना वाकया थाईलैंड के माए सोट क्षेत्र में देखने को मिला, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया.

थाई-म्यांमार सीमा के पास बसे इस छोटे से गांव के लोगों ने रात के सन्नाटे में जंगल से आती अजीबोगरीब चीखों को सुना. ये चीखें इतनी डरावनी थीं कि किसी ने घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की. चारों ओर सिर्फ यही चर्चा थी-क्या ये आत्माओं की आवाज़ें हैं? दहशत का माहौल इतना बढ़ गया कि किसी ने पुलिस को बुला लिया.

पुलिस ने शुरू की तलाश!

पुलिस ने हिम्मत जुटाकर जंगल की तलाशी शुरू की. टॉर्च की रोशनी में हर पेड़-पौधे और झाड़ी की छानबीन होने लगी. हर कोई सांस रोककर किसी रहस्यमयी आत्मा के मिलने का इंतजार कर रहा था. लेकिन जैसे ही पुलिस एक पुराने, सूखे कुएं के पास पहुंची, चीखें और तेज़ हो गईं. दिलों की धड़कनें बढ़ने लगीं.

जब पुलिस ने कुएं में झांककर देखा तो सब चौंक गए! कुएं के तल में एक इंसान दिखा. वह चीनी नागरिक लियू चुआनयी थे, जो तीन दिन पहले एक हादसे की वजह से कुएं में गिर गए थे. उनके चेहरे पर दर्द और थकान साफ झलक रही थी.

Advertisement

हर घंटे लियू की आवाज़ गूंज के साथ पूरे गांव में फैलती

लियू ने हर घंटे मदद के लिए चिल्लाकर अपनी जान बचाई, लेकिन इन चीखों को गांव वालों ने भूत-प्रेत की आवाज़ समझ लिया.लियू पूरी कोशिश कर रहा था कि उसकी आवाज़ गांव वालों तक पहुंच जाए, लेकिन कुएं से निकलने वाली उसकी चीखें एक अजीबोगरीब अंदाज में पूरे गांव में गूंज रही थीं.

30 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लियू को बाहर निकाला गया. उनकी हालत बेहद नाजुक थी. हाथ की हड्डी टूटी हुई थी, सिर पर चोटें थीं और तीन दिन से उन्होंने एक बूंद पानी भी नहीं पिया था.

इस घटना ने गांव वालों को एक अनमोल सबक सिखाया-डर अक्सर हमारी कल्पना का खेल होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement