मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को तहसील कार्यालय की फाइल में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. फाइल तहसीलदार की डायस पर रखी थी. महिला तहसीलदार ने फाइल खोली तो सांप देखकर उनके होश उड़ गए. सांप को बाहर निकाल कर कर्मचारी ने लाठी से मार दिया.
सरकारी दफ्तरों को अक्सर साफ-सुथरा और सुरक्षित माना जाता है. सरकारी फाइलों को भी व्यवस्थित और चाक चौबंद ही समझा जाता है लेकिन सोमवार को एक सरकारी फाइल एक तहसीलदार के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गई.
महिला तहसीलदार ने पास के डायस पर रखी फाइल को जैसे ही ओपन किया तो सांप नजर आया, यह देख वे डर गईं. सांप... सांप... की चीख निकलते ही दफ्तर में हड़कंप मच गया.
फाइल को खोलते ही निकला सांप
घटना बैतूल की शाहपुर तहसील कार्यालय की है. यहां तहसीलदार एंटोनिया एक्का अपने चैंबर में बैठी हुई थीं. बगल में डायस पर गरीबी रेखा में नाम जोड़ने वाले एक केस की फाइल रखी हुई थी. उन्होंने फाइल को जैसे ही खोला गया, तहसीलदार कार्यालय में हड़कंप मच गया. उस फाइल में करीब डेढ़ फीट लंबा एक सांप बैठा हुआ था.
तहसील के लिपिक ने जैसे ही उसे देखा, तत्काल फाइल को खिसका कर डायस से अलग किया और उसे लेकर बाहर की ओर भागे. उन्होंने बाहर फाइल पटकी और फिर सांप को बाहर निकाला. किसी कर्मचारी ने सांप को लाठी से मार दिया.
बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने काफी सावधानी के साथ फाइल खोली थी. यदि जल्दबाजी में फाइल खोलती तो कुछ भी हो सकता था. सांप की प्रजाति ग्रामीण बोलचाल में कौड़िया बताई जा रही है.
सर्प विशेषज्ञ के मुताबिक भारतीय सांपों में ये सबसे खतरनाक है. यह कोबरा से भी खतरनाक होता है. इसका जहर बेहद तेजी से असर दिखाता है. आमतौर पर यह सांप ढाई से तीन फीट का होता है. इस पर धारियां बनी होती हैं.