
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें तीन काले रंग के कोबरा सांप एक साथ पेड़ से लटके हुए हैं. दरअसल, यह तस्वीर महाराष्ट्र के मेलघाट के जंगलों की है. आईएफएस सुशांत नंदा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
इस दुर्लभ तस्वीर को देखने के बाद तो कुछ लोग डर भी गए. अब तक करीब पांच हजार लोग इस तस्वीर को पसंद कर चुके हैं. जबकि 382 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
Blessings...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 16, 2021
When three cobras bless you at the same time.
🎬:Rajendra Semalkar. pic.twitter.com/EZCQTumTwT
कई लोगों ने इस तस्वीर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. अविनाश बसवराज नामक एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये हकीकत में हैं? सच में ये बेहद डरावने हैं.

एक अन्य यूजर शैलेश वर्मा ने लिखा, 'फोटो देखने में अच्छा है पर विश्वास मानिए सर सामने देखने पर आत्मा कांप जाएगी मेरी.'

वहीं, वाइट श्रुत नामक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि आप लोग सांपों की तस्वीर कैसे क्लिक करते हैं, अगर मैं इन्हें देख भी लूं तो भाग ही जाउंगा.'

दरअसल, सांप के विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में गहरे काले रंग का कोबरा बहुत ही कम दिखता है. हालांकि, मेलघाट जंगलों में रहने वाले लोगों का मानना है कि उन्हें यहां अक्सर ही ऐसे काले कोबरा देखने को मिल जाते हैं, लेकिन तीन कोबरा का एक साथ दिखना दुर्लभ है.
बता दें कि मेलघाट अमरावती जिले में ही आता है. मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट पिछले 46 साल से बाघों के संरक्षण और संवर्धन में खास भूमिका निभा रहा है. यहां कई तरह की वन्यजीव प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां वनष्पति और जीव दोनों ही यहां पाए जाते हैं. मेलघाट का अर्थ होता है-घाटों का मिलन, यहां कई पहाड़ियां हैं. मेलघाट क्षेत्र को साल 1974 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था.