scorecardresearch
 

बेहोश कौवे को पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर दी नई जिंदगी, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पुलिसकर्मी कौवे को सीपीआर देकर उसकी जान बचा रहा है.ये कहानी सामने आई है दक्षिण भारत से, जहां बिजली का झटका लगने के बाद एक कौवे की जान खतरे में थी.

Advertisement
X
बेहोश कौवे को पुलिसवाले ने सीपीआर देकर दी नई जिंदगी
बेहोश कौवे को पुलिसवाले ने सीपीआर देकर दी नई जिंदगी

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पुलिसकर्मी कौवे को सीपीआर देकर उसकी जान बचा रहा है.

ये कहानी सामने आई है दक्षिण भारत से, जहां बिजली का झटका लगने के बाद एक कौवे की जान खतरे में थी, लेकिन फायरकर्मी की सूझबूझ से वह फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया. लोगों ने पुलिसवाले की कौवे की जान बचाने की कोशिश की तारीफ हो रही है. साथ ही इस फायरकर्मी को सम्मानित करने की मांग भी की जा रही है.

दरअसल, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कौआ उड़ते हुए ट्रांसफार्मर पर बैठ गया, जिससे उसे तेज बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गया. इस संकट को देखकर फायरकर्मी वी वेल्लादुराई ने उसे सीपीआर देकर नई जिंदगी दी. वायरल वीडियो में फायर अधिकारी कौआ को अपने मुंह से सीपीआर देकर उसकी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो के पहले हिस्से में, फायरकर्मी कौवे की छाती पर दबाव डालते हैं, जिसके बाद कौआ हल्का-सा हिलने लगता है. इसके बाद, उसे बचाने के लिए फायरकर्मी उसकी चोंच में हवा भरते हैं, जिससे कौवा होश में आता है और फड़फड़ाने लगता है.

Advertisement

देखें वीडियो.


 जब एक बंदर को सीपीआर देकर पुलिसवाले ने बचाई जान


इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी सामने आई, जहां एक पुलिसकर्मी ने बंदर के बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर उसकी जान बचाई था. भीषण गर्मी के चलते बंदर का बच्चा बेहोश हो गया था और उसे डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी. छतारी पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल विकास तोमर ने बिना समय गंवाए उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. जब उन्होंने बेहोश पड़े बंदर के बच्चे को देखा, तो तुरंत उसकी हालत को समझते हुए बचाव कार्य किया. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement