scorecardresearch
 

विदेशी महिला ने ताजमहल के आगे लहंगे में खिंचाए फोटोज, फिर कहा- Don't Travel to India

हाल में एक विदेशी इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर इंडिया आई. @naw.aria नाम की आईडी से स्विटजरलैंड की इस इंफ्लूएंसर ने अपने भारत दौरे की ढेरों तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन एक वीडियो पर उसने जो लिखा वह हैरान करने वाला था.

Advertisement
X
फोटो- instagram@naw.aria
फोटो- instagram@naw.aria

भारत के लोग भले विदेश घूमकर अधिक खुश होते हों लेकिन दुनियाभर से भारत आने वाले टूरिस्ट यहां की खूबसूरती के दीवाने है. अगर कोई विश्व स्तर का ट्रैवल इंफ्लूएंसर है तो सवाल ही नहीं उठता कि वह कभी भारत न आया हो. हाल में ऐसी ही एक विदेशी इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर इंडिया आई. @naw.aria नाम की आईडी से स्विटजरलैंड की इस इंफ्लूएंसर ने अपने भारत दौरे की ढेरों तस्वीरें शेयर कीं.

इसी कड़ी में वे दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल देखने भी पहुंचीं. यहां उन्होंने भारतीय परिधान लहंगा चोली में खूब फोटो खिंचवाए और वीडियो बनवाए. उन्होंने ताजमहल के पास हल्के कोहरे के बीच लहंगे में लहराते हुए जब वीडियो शेयर किया तो उसमें हिंदी गाना भी डाला. लेकिन हैरानी की बात है कि वीडियो के ऊपर उन्होंने लिखा हुआ था- 'Don't travel to India यानी भारत की यात्रा न करें.'ये लाइन बड़ी ही नकारात्मक लगती है.

 @naw.aria ने ऐसा क्यों लिखा ये बात उनकी पोस्ट के कैप्शन को देखने के बाद समझ आती है. दरअसल, कैप्शन में उन्होंने पूरी और बहुत प्यारी बात लिखी है. उन्होंने लिखा- 'भारत की यात्रा न करें अगर आप आगरा के ताजमहन में जिंदगीभर के ए़डवेंचर का अनुभव नहीं लेना चाहते.'

Advertisement

उनके के इस पोस्ट के कमेंट में लोगों ने खासकर भारतीयों ने जमकर प्यार बरसाया है. कई लोगों ने उन्हें भारत की और भी खूबसूरत जगहें देखने की सलाह दी. लोगों ने उन्हें भारत की खूबसूरती को परखने और अपना प्यार लुटाने के लिए धन्यवाद किया.

 बता दें कि @naw.aria के अकॉउंट में ढेरों तस्वीरें हैं जिसमें वे भारत के कई कई अलग- अलग राज्यों में घूम रही हैं और वहां की संस्कृति को समझ रही हैं. वो कहीं दिल्ली में हैं तो कहीं राजस्थान में . अपनी हर पोस्ट में वे भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देती दिख रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement