scorecardresearch
 

'झुमका तो नहीं, प्यारे लोग मिल गए', लड़की का खोया इयररिंग ढूंढने लगी भीड़, VIDEO

हाल में अमेरिका के मैने में कुछ हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो Emma Hughes नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें उसने दिखाया है कि क्या हुआ जब एक कॉन्सर्ट से निकलते हुए एक लड़की का इयररिंग खो गया.

Advertisement
X
फोटो- x@themainenanny
फोटो- x@themainenanny

जैसे दुनिया में बुरे और स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है वैसे ही प्यारे लोगों की भी कमी नहीं है. कई बार अंजाने में हमें ऐसे लोग मिल जाते है जिनकी नेकी हैरान कर देती है. हाल में अमेरिका के मैने में ऐसा ही मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो Emma Hughes नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

एमा ने बताया कि एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट से निकलते हुए हमारे साथ की एक लड़की का एक इयररिंग गिर गया. कमाल की बात है कि इयररिंग को ढूंढने में यहां मौजूद सारी भीड़ उसकी मदद करने में जुट गई. वीडियो में ढेरों अजनबी लोग सड़क पर झुककर चलते हुए लड़की का इयररिंग ढूंढते दिखे.

वीडियो में दिखता है कि भीड़ में कोई अचानक पूछता है- हम ढूंढ क्या रहे हैं? इसपर एक शख्स जवाब देता है- एक कान का इयररिंग. वीडियो में एमा कहती हैं- कुछ 14 अजनबी लोग एक लड़का इयररिंग ढूंढ रहे  हैं. इंसानियत पर कैसे विश्वास न हो. मुझे कभी-कभी इंसान बड़े ही प्यारे लगते हैं.

एमा ने वीडियो के अंत में कहा- खैर झुमका तो नहीं मिला लेकिन कुछ बड़े ही प्यारे लोग मिले और ये ज्यादा बड़ी बात है. एमा का ये वीडियो वायरल हुआ तो इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. इसके अलावा ढेरों लोगों ने इसपर कमेंट भी किए. कई लोगों ने अपने साथ ऐसे की प्यारे अनुभव साझा किए.

Advertisement

एक लड़की ने लिखा- 'कुछ समय पहले एक बार से निकलते हुए मैंने अपने हाथ से दादी की रिंग खो दी थी. मैं हैरान रह गई कि वहां मौजूद भीड़ ने उसे ढूंढ निकाला.' एक अन्य ने लिखा- 'हमें ऐसा ही तो होना चाहिए इंसानों को इंसानों से प्यार होना चाहिए.' एक यूजर ने लिखा- 'आज इंटरनेट पर मैंने ये सबसे प्यारी चीज देखी है.'

 
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement