Sri Lanka Protest Update: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं. आर्थिक संकट के बीच प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. भीड़ बेडरूम और किचन तक घुस गई है. इस बीच राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल में कुछ प्रदर्शनकारी मस्ती करते नजर आए, तो कुछ बेड पर धमाचौकड़ी करते दिखाई दिए.
राष्ट्रपति भवन के अंदर से जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उनमें प्रदर्शनकारी खूब हुड़दंग करते दिख रहे हैं. स्विमिंग पूल, किचन, बेडरूम, लॉन... सब जगह प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर नाचते-गाते, शोरगुल मचाते नजर आ रहे हैं. भीड़ ने राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से कब्जे में ले लिया है. वीडियोज में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के अंदर बने स्वीमिंग पूल में नहाते हुए भी देखा जा सकता है.
Protesters inside Sri Lanka President's house in Colombo pic.twitter.com/qDmMZXVSaD
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) July 9, 2022
बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर और बाहर जमा हुए हैं. वे राष्ट्रपति गोटबाया से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं, भारी विरोध को देखते हुए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं.
राष्ट्रपति के सरकारी आवास पर भीड़ का कब्जा
वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे प्रदर्शनकारियों की भीड़ राष्ट्रपति भवन के अंदर मौजूद है. कोई बेडरूम में घुसकर बिस्तर पर उछल-कूद कर रहा है तो कोई किचन में घुसा हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोग सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों की भीड़ स्विमिंग पूल में नहाते हुए दिखाई दी.
Protesters inside President's house pic.twitter.com/lN7x58XL6Q
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) July 9, 2022
Protestors take a dip in the pool at President's House.#SriLanka #SriLankaProtests pic.twitter.com/c6sKpVsSUV
— Jamila Husain (@Jamz5251) July 9, 2022
'डेली मिरर' की खबर के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उनपर पानी की बौछारें भी कीं लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेड को हटाकर राष्ट्रपति आवास में जबरन घुस गए.
Inside President's House. #SriLanka #SriLankaProtests pic.twitter.com/e49jeDIldv
— Jamila Husain (@Jamz5251) July 9, 2022
Protestors exploring the kitchen at President’s House in Sri Lanka. #SriLankaProtests pic.twitter.com/ij9mkSHFpj
— Aqsa Ahmed khan 🇵🇰 (@ShinyAqsa) July 9, 2022
इन सबके बीच लगातार स्थिति खराब होता देख मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इसके अलावा उन्होंने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने का भी अनुरोध किया है. सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.