दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
बता दें,दक्षिण कोरिया में सभी सक्षम पुरुषों को 18 से 21 महीने तक सेना में सेवा करना अनिवार्य है. अगर स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, तो उन्हें वेलफेयर सेंटर जैसे गैर-सेना कार्यों का विकल्प मिलता है. गंभीर बीमारियों पर छूट भी दी जा सकती है.
हद से ज्यादा जंक फूड खाने लगा
2017 में 169 सेंटीमीटर कद और 83 किलो वजन वाले इस युवक को सेना में सक्रिय भूमिका के लिए फिट पाया गया. लेकिन सेना से बचने के लिए उसने अपना वजन तेजी से बढ़ाने की ठान ली. उसने अपने दोस्त की सलाह पर डबल डाइट लेना शुरू किया और हाई-कैलोरी फूड पर फोकस किया. यहां तक कि उसने अपना पार्ट-टाइम जॉब भी छोड़ दिया. 2022-2023 के दौरान, मेडिकल चेकअप में उसका वजन 102-105 किलो तक पहुंच गया. इसके अलावा, टेस्ट से पहले उसने खूब पानी पीकर वजन और बढ़ा लिया.
कैसे हुआ खुलासा?
मेडिकल अधिकारियों को युवक का अचानक बढ़ा वजन संदिग्ध लगा. जांच में पता चला कि उसने जानबूझकर वजन बढ़ाया था. इसके बाद अदालत ने उसे एक साल की जेल की सजा सुनाई. इस काम में मदद करने वाले उसके दोस्त को भी छह महीने की सजा और दो साल का निलंबन मिला.
सेना से बचने के अजीब तरीके
दक्षिण कोरिया में हर साल 50-60 लोग सेना से बचने की कोशिश करते हैं. आमतौर पर वजन बढ़ाना या घटाना और स्वास्थ्य समस्याओं का बहाना बनाना इनके मुख्य हथकंडे हैं. उत्तर कोरिया के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया का सैन्य सेवा ड्राफ्ट सिस्टम काफी सख्त है. सेना से बचने की कोशिश को देशद्रोह जैसा माना जाता है.