2024 में दिल्ली मेट्रो के ऐसे वीडियो सामने आए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.कहीं मेट्रो में लोग रोमांस करते नजर आए, तो कहीं धक्का-मुक्की के नजारे वायरल हुए. यह साल खास इसलिए भी रहा क्योंकि इस बार दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ कोलकाता और लखनऊ मेट्रो के वीडियो भी चर्चा में रहे. आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो के बारे में.
कपल का रोमांस वायरल
कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ, जिसमें एक कपल मेट्रो के खंभे के पास खड़े होकर किस करते देखा गया.
वीडियो देखें
'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...'
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो, जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए झगड़ते हुए दिखाई दीं.वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को दिल्ली पुलिस में अपने बॉयफ्रेंड का रौब दिखाती नजर आई.
वीडियो देखें.
जब दिल्ली मेट्रो बना अखाड़ा
दिल्ली मेट्रो में दो व्यक्तियों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ. दोनों कुश्ती के दांव-पेच आजमाते नजर आए. झगड़े के दौरान, एक शख्स की मुस्कराहट ने वीडियो को और मजेदार बना दिया.
मेट्रो में गूंजे भजन कीर्तन
नवरात्रि के दौरान दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ग्रुप भजन गाते और गिटार बजाते नजर आया. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने लिखा कि 'फूहड़ रील वालों ने मेट्रो को दूषित कर दिया था, लेकिन इस ग्रुप ने शुद्धिकरण कर दिया'
हेयर कट पर भिड़े युवक
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवकों में हेयर कट को लेकर बहस हो रही थी. दोनों एक-दूसरे को 'छपरी' कहते हुए गिरेबान पकड़कर लड़ रहे थे. बहस के बीच एक सरदार जी ने बीच-बचाव किया और एक युवक को चेतावनी देकर बाहर कर दिया.
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के और भी कई वीडियो वायरल हुए, जहां कोई झगड़ते हुए दिखा, तो कोई डांस करते हुए रील बना रहा था. अब देखने वाली बात यह होगी कि साल 2025 में मेट्रो का सफर ऐसे तमाशों से दूर रह पाता है या नहीं.