scorecardresearch
 

बीवी संग क्रूज पर गया था शख्स, मकड़ी ने काटा पैर का अंगूठा, फिर हुआ ये...

Spider lays eggs in man's toe: इस शख्स ने एक बेहद डरावनी बात बताई है. उसने कहा कि उसके पैर पर मकड़ी ने काट दिया था. उसने पैर के अंगूठे के भीतर ही अंडे दे दिए. इसका पता उसे कई हफ्तों बाद चला.

Advertisement
X
पैर के अंगूठे में मकड़ी ने दिए अंडे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
पैर के अंगूठे में मकड़ी ने दिए अंडे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

बीवी संग वेडिंग एनिवर्सरी मनाने क्रूज पर गए एक शख्स ने हैरान कर देने वाला दावा किया है. उसने जो बात बताई है वह काफी डरावनी है. इस शख्स के पैर के अंगूठे में एक जानलेवा मकड़ी ने अंडे दे दिए थे. जिनमें से एक अंडा फूट भी गया. शख्स का नाम कोलिन ब्लेक है. मामला फ्रांस के मारसैल का बताया जा रहा है.

जो जानकारी मिली उसके अनुसार, दोनों की शादी की 35वीं सालगिराह थी इसलिए वो क्वालिटी टाइम बिताने के लिए पत्नी को लेकर क्रूज पर गया था. वहां अचानक ही उसके पैर का अंगूठा सूज गया और वो बैंगनी रंग का हो गया. क्योंकि उसे बहुत दर्द हो रहा था फ़ौरन ही वो क्रूज पर ही मौजूद डॉक्टर के पास गया.

डॉक्टर ये देखकर हैरान रह गया कि घाव एक मकड़ी के काट लेने की वजह से हुआ है, जांच में डॉक्टर ने पाया कि उसके पैर के अंगूठे में मकड़ी ने अंडे दे दिए हैं. जिस मकड़ी ने कोलिन को काटा उसका नाम वॉल्फ स्पाइडर  है. ये जहरीली नहीं होतीं. अक्सर ये फ्रांस के तटीय शहरों में आने वाले कार्गो शिप में मिलती हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लेक नॉर्थम्बरलैंड के क्रैमलिंगटन में रहते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी ने सोचा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि मैंने नए सैंडिल पहने थे. वो मेरे पैर के अंगूठे पर रगड़ खा रहे थे और इस कारण वह लाल हो गया था.'

Advertisement

डॉक्टर ने अंगूठे पर कट लगाया मगर कुछ नहीं हुआ. छुट्टियां मनाने के बाद ब्लेक ब्रिटेन के एक अस्पताल में गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें एंटी बायोटिक्स लेने की सलाह दी. चार हफ्ते बाद डॉक्टरों को थोड़ा शक हुआ. 

इसके बाद वो दोबारा जब डॉक्टर के पास आए, तो उन्हें पता चला कि मकड़ी का एक अंडा अंगूठे के भीतर ही फूट गया है. जिसकी वजह से वो त्वचा के भीतर चला गया. डॉक्टरों का मानना है कि मकड़ी ने पहले काटा और उसके बाद अंडे दे दिए. बाद में उनका सफल इलाज किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement