scorecardresearch
 

85 साल की दादी को पसंद आई 'जवान', जवाब में शाहरुख ने कही ऐसी बात, जीत लिया दिल- VIDEO

बुजुर्ग महिला अपने परिवार के साथ शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने आई थीं. उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई है. इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
बुजुर्ग दादी को पसंद आई शाहरुख की जवान फिल्म (तस्वीर- X)
बुजुर्ग दादी को पसंद आई शाहरुख की जवान फिल्म (तस्वीर- X)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक 85 साल की दादी के वीडियो को रीट्वीट किया है. जिसमें बुजुर्ग महिला बोलती हैं कि वो शाहरुख की सारी फिल्में देखती हैं. उन्हें जवान फिल्म काफी पसंद आई है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर उदयन शुक्ला नामक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, 'मेरी 85 साल की दादी आपकी सबसे बड़ी फैन हैं, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हम उन्हें फिल्म दिखाने ले जाएं. उन्हें जवान काफी पसंद आई और आप भी बहुत पसंद हैं.'

वीडियो में बुजुर्ग दादी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए कहती है, 'जवान देखने आई हूं. तुम लोगों को लाना ही नहीं था, पर मैंने कहा मैं तो चलूंगी साथ. शाहरुख खान की पिक्चर हमको बहुत पसंद है. हम सब पिक्चर देखते हैं. अच्छी लगी पिक्चर.' उनसे वीडियो बनाते हुए कोई सवाल पूछ रहा होता है. शाहरुख खान ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'दादी को शुक्रिया. उन्हें ढेर सारा प्यार और उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों से उन्हें मुस्कुराना जारी रख सकूंगा.'

वीडियो देख क्या बोले लोग?

इस वीडियो को अभी तक करीब 9 लाख लोगों ने देख लिया है. इसे 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग वीडियो को रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'शाहरुख आपसे हर कोई प्यार करता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप अभी तक के सबसे बड़े अभिनेता हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'वैसे दादी को क्यों नहीं ले जा रहे थे?' चौथे यूजर ने कहा, 'लव यू दादी जी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement