बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोगों में इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग फिल्म के गानों को भी बहुत पसंद कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान के हमशक्ल का वीडियो भी काफी चर्चा में है. वो फिल्म के गाने चलेया पर डांस करता नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जो बाद में वायरल हो गया.
वीडियो को इब्राहिम कादरी नामक शख्स ने शेयर किया है. वो शाहरुख जैसा दिखने के कारण सोशल मीडिया पर पॉपुलर है. वो आए दिन ऐसे वीडियो शेयर करता है. किसी में शाहरुख के गानों पर डांस करता नजर आता है, तो किसी में उनके डायलॉग्स बोलता है. अपने हालिया वीडियो में इब्राहिम ने वैसे ही कपड़े पहने हैं, जैसे शाहरुख ने चलेया गाने में पहने थे. वीडियो को 5 सितंबर को शेयर किया गया था. इसे 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
इब्राहिम की खूब तारीफ कर रहे लोग
वीडियो को लोग खूब लाइक भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, 'मैं कन्फ्यूज हो गया, एसआरके सर जैसा ही दिख रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत बढ़िया.' तीसरे यूजर ने कहा, 'बहुत अच्छी एक्टिंग.' चौथे यूजर ने कहा, 'सुपर्ब.' कई लोग कमेंट सेक्शन में इमोजी शेयर करते हुए भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये वायरल ट्रैक शाहरुख और नयनतारा की नई फिल्म जवान का है. इसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और गीत कुमार ने लिखा है. यह गाना तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है, जिसका टायटल- हयोडा और चालोना है.