सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं तो कभी हंसा देते हैं, कभी हैरान करते हैं तो कभी डरा देते हैं. अब अमेरिका के कनेक्टिकट की सड़कों पर हाल में कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देखकर लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. दरअसल, यहां ढेरों औरतें जोम्बी (लाश) के रूप में सड़कों पर दिखाई पड़ी. ये सभी बेहद भयानक दिख रही थीं.
अचानक नाचने लगी 'लाश' बनी महिलाएं
इसके बाद अचानक दिखता है कि ये 'लाश' बनी महिलाएं माइकल जैक्सन के गाने 'थ्रिलर' पर डांस करने लगीं. थोड़ी देर में लोगों को अहसास हुआ कि ये हैलोवीन के पहले का माहौल है लेकिन ये सबकुछ सिर्फ हैलोवीन से जुड़ा हुआ नहीं था. बल्कि एक अच्छे और खास कारण के लिए इन औरतों ने ये रूप लिया हुआ था. हालांकि बिना कुछ जाने अगर कोई इन्हें देखे तो डर जाए.
खुद को कहती हैं 'मोम्बीज'
औरतों के इस ग्रुप में सभी मां हैं, जो खुद को 'मोम्बीज' कहती हैं और ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फंड जुटाने के लिए हर साल इस तरह का डांस करती दिखती हैं. वे साल 2016 से ऐसा कर रही हैं. वायरल हुए इसके वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''मोम्बीज़! हर साल, कनेक्टिकट की सैकड़ों पर "मोम्बीज" कैंसर अनुसंधान के लिए धन जुटाने के लिए जोम्बीज के रूप में तैयार होकर परफॉर्म करती हैं.''
MOMBies ने जुटाए थे $170,000 से अधिक
'मोम्बीज' की शुरुआत टेरी डेविस नाम की महिला द्वारा की गई थी. उनके द्वारा जुटाई गई आय का 100% मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च के लिए द कैंसर काउच फाउंडेशन को जाता है. पहली बार 2016 में MOMBies ने $170,000 से अधिक जुटाए थे. इसमें हर उम्र की लगभग 50 माएं हैं, जो खुद कोरियोग्राफ करती हैं.
'मैं मोम्बीज बनना चाहती हूं!'
इंटरनेट यूजर्स को यह मजेदार पहल और इसके पीछे का महत्वपूर्ण संदेश बहुत पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, ''मैं मोम्बीज बनना चाहती हूं! ये कितना मजेदार है!'' दूसरे ने लिखा, ''मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा!'' ''क्या सही आइडिया है!'' एक तीसरे ने लिखा- ''यह दुनिया के हर शहर में हर महीने होना चाहिए.'' चौथे ने कहा, ''बहुत बढ़िया काम.'' बढ़िया कॉर्डिनेशन और शानदार डांस.''
मोम्बीज की एक आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है- ''हम माओं का एक समूह हैं जो अपने पर्सनालिटी को खोकर भयानक लाश में बदल जाते हैं. बड़े उद्देश्य के लिए हम सड़कों पर उतरते हैं. डर को किनारे रखते हुए हम ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च के लिए धन जुटाने के लिए डांस करते हैं.