क्रिसमस नजदीक है और छोटे बच्चे सांता क्लॉज के ढेर सारे तोहफे लाने की उम्मीद में आंख पसारे बैठे हैं. इस दौरान कई लोग आम बच्चों की खुशी के लिए खुद सांता बनकर तोहफे बांटने निकल पड़ते हैं. हाल में रूस में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया वह रूसी सांता (ग्रैंडफादर फ्रॉस्ट) बनकर बच्चों के बीच पहुंचा लेकिन इसके बाद जो हुआ वह दर्दनाक था.
250 फीट नीचे जा गिरा 'सैंटा'
दरअसल ये शख्स बच्चों के क्रिसमस की बधाई देने के लिए एक इमारत पर चढ़ने लगा. शख्स के अपने बेटे और पत्नी समेत ढेरों बच्चे और आम लोग पास में लगे क्रिसमस ट्री के नजदीक खड़े होकर उसे चीयर कर रहे थे. इस दौरान अचानक उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह लगभग 250 फीट नीचे जा गिरा और उसकी उसी समय मौत हो गई.
'आखिरी मिनट तक सोचा कि यह कोई एक्ट है'
ये दिल दहलाने वाला है कि वहां खड़े लोगों को देर तक लगता रहा कि सांता का गिरना उसके एक्ट का ही हिस्सा है लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. हादसा रूसी शहर Chelyabinsk में हुआ है. एक महिला ने बताया वहां खड़े सभी लोग सदमे में हैं. एक अन्य ने कहा- हर कोई मजे कर रहा था, और कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसा होगा. मैंने खुद भी आखिरी मिनट तक सोचा कि यह कोई एक्ट है और सेलिब्रेशन चलता रहा.
'क्लाइंबर काफी एक्सपीरिएंस्ड था इसलिए...'
कार्यक्रम का आयोजन करने वाली रेजिडेशियल मैनेजमेंट कंपनी ने घटना के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि क्लाइंबर काफी एक्सपीरिएंस्ड था इसलिए उसे ये काम दिया गया था. उन्होंने एक बयान में कहा आज के सेलिब्रेशन ने दुखद रूप ले लिया. ग्रैंडफादर फ्रॉस्ट [सांता क्लॉज़] की पोशाक पहने एक क्लाइंबर की मौत हो गई.
मामले की जांच जारी
कंपनी ने कहा- हम पुलिस को हादसे के कारणों को समझने में मदद करेंगे और ऐसे एक्ट दोबारा कभी आयोजित नहीं करेंगे . एक महिला ने कहा 'मेरे पति और बेटा वहां थे जिन्होंने ये दर्दनाक मंजर देखा. सांता बने ये वही क्लाइंबर है जो हमारे अपार्टमेंट ब्लॉक में खिड़कियाँ धोते रहे हैं लेकिन कभी कुछ ऐसा नहीं हुआ.' घटना के मद्देनजर, रूसी राज्य जांचकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं और यह भी देख रहे हैं कि क्या एक्ट के समय सुरक्षा नियमों में कोई उल्लंघन हुआ था.