scorecardresearch
 

रूसी महिला समझ रही थी Cute सी बिल्ली, मगर वो बेहद खूंखार निकला! Video

रूस की एक महिला सड़क किनारे से लावारिस बिल्ली के बच्चे को उठाकर घर ले आई थी. महिला ने उसे प्यार से पाला पोसा लेकिन जब उसे उस बिल्ली के बच्चे का सच मालूम हुआ तो उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई.

Advertisement
X
फोटो- INSTAGRAM@luna_the_pantera
फोटो- INSTAGRAM@luna_the_pantera

हाल के दिनों में देश दुनिया में एनिमल लवर्स की तादाद बढ़ी है. हमारे आस पास भी ऐसे तमाम लोग हैं, जो जानवरों को अपने बच्चों से बढ़कर प्यार करते हैं. अब इसे संवेदनशीलता कहें या नैतिक जिम्मेदारी ये लोग सिर्फ अपने 'पेट्स' तक सीमित नहीं होते. कोई भी जानवर चाहे वो बीमार हो, या फिर भूखा ऐसे लोगों का रवैया देखने वाला होता है. असली एनिमल लवर की खासियत ये होती है कि अगर उसके सामने कोई जानवर आ जाए तो वो उसे मरने के लिए नहीं छोड़ते. शायद यही वो कारण है जिसके चलते हम कई एनिमल लवर्स को सड़कों पर जानवरों को खाना खिलाते, उनकी सेवा करते हुए देखते हैं.

एनिमल लव का एक ऐसा ही मामला रूस से सामने आया है. जहां बिल्ली के धोखे में जो एक महिला के साथ हुआ, वो किसी का भी दिल दहलाकर रख देने के लिए काफी है.

सड़क किनारे से उठा लाई लावारिस बिल्ली

रूस की एक महिला को भी बिल्लियों से बड़ा लगाव था. ऐसे में जब उसे सड़क किनारे एक लावारिस काली बिल्ली बुरे हाल में मिली तो वह उसे पुचकारती हई उठाकर घर ले आई और उसका नाम लूना रखा.

धीरे- धीरे बिल्ली का शरीर बढ़ता गया

महिला ने उसे खाना खिलाया, साथ सुलाया और धीरे- धीरे ये बिल्ली महिला के साथ- साथ उसके पालतु कुत्ते की भी दोस्त बन गई. @luna_the_pantera नाम के इंस्टाग्राम पेज पर कई वीडियोज में दोनों के खेलते देखा जा सकता है और इनका बांड शानदार है. महिला ने उसे बड़े प्यार से पाला लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया, बिल्ली का शरीर बढ़ता गया. इससे बाद जो उसे मालूम हुआ वह हैरान करने वाला था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @factmayor

'ये कोई बिल्ली नहीं बल्कि ये तो ब्लैक पैंथर है'

@factmayor के इंस्टाग्राम पर महिला ने इसका खुलासा किया. दरअसल, महिला जिसे बिल्ली समझकर सालों से पाल रही थी वह तो काला तेंदुआ था. महिला ये जानकर खौफ में आ गई. जानवर के शरीर बढ़ने पर ही महिला को ये बात समझ आई. हालांकि यह तेंदुआ आज भी महिला और उसके कुत्ते को बिना नुकसान पहुंचाए उनके साथ रहता है. @factmayor पर शेयर किए गए इस पोस्ट को 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट और लाइक किए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luna (@luna_the_pantera)

'क्या बोले इंटरनेट यूजर्स?

एक शख्स ने लिखा, "लूना को पालने के लिए आपको बधाई. आशा है कि आप तीनों एक साथ मजेदार लाइफ जिएंगे." एक दूसरे ने चुटकी ली- "मान लीजिए कि आप एक घर में घुसकर यह सोच रहे हैं कि आपके ऊपर ज्यादा से ज्यादा कुत्ता हमला कर सकता है, और फिर आपका सामना एक तेंदुए से हो जाता है."एक ने कहा, "तेंदुए के मासूम बच्चे को इस तरह बचाने के लिए थैंक्यू!"
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement