scorecardresearch
 

पीएम मोदी के स्वागत में ढोल पर नाची रशियन बच्ची, लहंगा चोली में किया कमाल का भांगड़ा- VIDEO

रूस में भारतीय प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और एक कार्यक्रम में रूसी महिलाओं को मॉस्को में रेड स्क्वायर के सामने भांगड़ा करते हुए देखा गया. पीएम की इस यात्रा की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
रूसी बच्ची ने किया कमाल का भांगड़ा (तस्वीर- X/ANI)
रूसी बच्ची ने किया कमाल का भांगड़ा (तस्वीर- X/ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पांच साल बाद दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे हैं. ऐसी जानकारी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और यूक्रेन में संघर्ष सहित तमाम विषयों पर केंद्रित होगी. रूस में भारतीय प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और एक कार्यक्रम में रूसी महिलाओं को मॉस्को में रेड स्क्वायर के सामने भांगड़ा करते हुए देखा गया. पीएम की इस यात्रा की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान गया. जिसमें एक छोटी बच्ची ढोल की थाप पर दिल खोलकर नाचती दिख रही है. उसने इस दौरान भारतीय परिधान लहंगा चोली भी पहने. एएनआई ने बच्ची का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारतीय पोशाक पहने एक नन्ही रूसी बच्ची ने अन्य लोगों के साथ भांगड़ा किया.' वीडियो के शुरुआत में बच्ची को पीले और लाल रंग की घाघरा चोली और सिर पर दुपट्टा पहने देखा जा सकता है. वीडियो में वो आगे ढोल की थाप पर नाचती है. कई अन्य महिलाएं भी भारतीय परिधान में भांगड़ा कर रही हैं.

इस वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया था. इसे अभी तक 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि 6 हजार लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह नृत्य नहीं है, जो महत्वपूर्ण है. बल्कि उनका भाव कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. रूसी लोग भारतीयों को इतना महत्व दे रहे हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान बस जा रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत खूबसूरत.' मंगलवार को पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और उसकी सह-अध्यक्षता करेंगे. शिखर सम्मेलन से पहले, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के लिए निजी डिनर का आयोजन किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement