आज के जमाने में क्या कोई पति अपनी पत्नी को सोशल मीडिया से बैन कर सकता है? कुछ मामलों में आपने ऐसा सुना भी होगा. लेकिन जब बाद सिलेब्रिटी पति की आए, तो हजम नहीं होती. लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ है. अमेरिकी रैपर और गीतकार कान्ये वेस्ट ने कथित तौर पर ऐसा किया है.
ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने अपनी 29 साल की पत्नी बियांका सेन्सोरी को सोशल मीडिया का उपयोग करने से मना कर दिया है. बियांका के दोस्तों का मानना है कि उनके पति ऐसा कर ठीक नहीं कर रहे. वो अपनी पत्नी को अलग थलग कर रहे हैं.
इससे पहले भी बियांका की एक दोस्त ने कहा था कि 46 साल के कान्ये अपनी पत्नी को नियंत्रित करते हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बियांका के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्हें इसे लेकर काफी चिंता होती है.
कान्ये खुद अपनी पत्नी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं लेकिन उसे ऐसा करने से रोक रहे हैं. एक सूत्र ने डेली मेल को बताया, "बियांका हमेशा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं और वो इस पर एक्टिव भी थीं.
हालांकि कान्ये से शादी करने के बाद ऐसा देखने को नहीं मिल रहा. वो नहीं चाहते कि बियांका वो चीजें पढ़ें, जो लोग इस पर लिखते हैं.'
बियांका के दोस्तों का कहना है कि कान्ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें शेयर करते हैं. ऐसे में उनकी दोस्त को सुरक्षा की जरूरत है.
सूत्र ने कहा, 'वो उनकी नग्न तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं. वो उनके नैरेटिव को नियंत्रित कर रहे हैं. ये परेशान करने वाली बात है. और उन्हें दुनिया से काटकर वो उसे और अधिक अलग थलग कर रहे हैं.'
बियांका के दोस्तों का कहना है कि वो अपने पति के हिसाब से ही व्यवहार करने लगी हैं. एक दोस्त ने कहा, 'यह मजबूत बियांका हैं, जो अब उनकी बकवास बातों में फंसी हुई हैं.
दोस्तों का मानना है कि अब बियांका गायब हो गई हैं. वो वही पहनती हैं, जो वो चाहते हैं, जहां वो चाहते हैं वहां जा रही हैं और वही कर रही हैं जो वो चाहते हैं. क्योंकि उनके पास वास्तव में कोई अन्य विकल्प नहीं है.
बियांका के दोस्तों के अनुसार वो उनकी डिजाइनर से उनकी पत्नी बन गई हैं, जो दुर्भाग्य से सही स्थिति नहीं है. वर्तमान में वो फंस गई हैं.'