scorecardresearch
 

ट्रेन में भीड़ को लेकर भड़क गई लड़की, शिकायत की तो TTE ने हाथ जोड़कर दिया ये जवाब- VIDEO

महिला भीड़भाड़ वाले डिब्बे में कई पुरुषों के बीच 'असहज महसूस' करने लगी थी. फिर वो इसकी शिकायत टीटीई को करती है. वो महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाती है. इसका वीडियो वायरल हो गया है. लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
भीड़भाड़ से परेशान लड़की ने टीटीई से की शिकायत (तस्वीर- X/@mshahi0024)
भीड़भाड़ से परेशान लड़की ने टीटीई से की शिकायत (तस्वीर- X/@mshahi0024)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ट्रेन में भीड़भाड़ देख इतनी परेशान हो गई कि टीटीई पर भड़क गई. फिर टीटीई ने हाथ जोड़ते हुए उसे ऐसा जवाब दिया, जिसके बाद वीडियो की वायरल हो गया. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसे ओखा से कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन के पास रिकॉर्ड किया गया था. महिला भीड़भाड़ वाले डिब्बे में कई पुरुषों के बीच 'असहज महसूस' करने लगी थी. फिर वो इसकी शिकायत टीटीई को करती है. वो महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाती है.

हालांकि टिकट चेकर के जवाब से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @mshahi0024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला टीटीई से कहती है, 'आप इतना बता दीजिए, हम इतनी कम जगह में कैसे बैठें? एक महिला कई पुरुषों के बीच बैठने में असहज महसूस कर रही है. बैठने की बात तो छोड़िए, वहां खड़े होने की भी जगह नहीं है.'

ट्रेन के गेट पर खड़ा टिकट चेकर जवाब देते हुए कहता है कि वो इस स्थिति को लेकर कुछ नहीं कर सकता. वो हाथ जोड़ते हुए बोलता है, 'मैं अतिरिक्त ट्रेनें नहीं चला सकता. मैं रेल मंत्री नहीं हूं.' इस वीडियो को 9.46 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह रेलवे की दयनीय स्थिति है.'

Advertisement

वहीं एक अन्य यूजर पोस्ट पर लिखता है, 'एक सामान्य यात्री के लिए रेलवे प्रबंधन पूरी तरह विफल है. ये लगभग हर ट्रेन में सामान्य सी बात है. रोज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कम ट्रेनें होने के कारण ऐसा होता है.' तीसरा यूजर लिखता है, 'वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमें 3 गुना अधिक ट्रेनों की आवश्यकता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement