scorecardresearch
 

ऑफिस मीटिंग में अचानक नाचने लगी लड़की! वजह जानकर रह जाएंगे दंग, VIDEO

अंजली पटवाल नाम की लड़की ने खुद अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वे ऑफिस की टीम मीटिंग में सबस सामने- फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के गाने 'रंगरेज' पर डांस कर रही हैं. वीडियो काफी वायरल है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram@_anjaliii_patwal_
फोटो- instagram@_anjaliii_patwal_

कई लोगों को नाच गाने का शौक होता है. शादी पार्टी में ऐसे लोग जमकर थिरकते हैं  लेकिन क्या कोई ऑफिस मीटिंग में डांस करता है? दरअसल, हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की अपने ऑफिस की मीटिंग में सबके सामने डांस कर रही है. वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है क्योंकि ये नजारा बिलकुल आम नहीं है.

पुणे की अंजली पटवाल नाम की लड़की ने खुद अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वे ऑफिस की टीम मीटिंग में सबस सामने- फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के गाने 'रंगरेज' पर डांस कर रही हैं. मीटिंग में कुछ लोग ऑनलाइन भी जुड़ हुए हैं.

वीडियो के कैप्शन में अंजली ने लिखा है- जब आप अपने रिज्यूम में अपनी हॉबी 'डांस' बताते हैं तो पहली मीटिंग कुछ ऐसी होती है. कुछ मिलाकर समझ आता है कि ऑफिस मीटिंग के दौरान पलों  को हल्का करने की कोशिश में किया गया है. डांस खत्म होता है तो सभी लोग खुलकर तालियां बजाते हैं.

हालांकि, ये वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.इसपर अब तक 8 मिलीयन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हमारी ऑफिस मीटिंग इतनी ही क्रिएटिव होनी चाहिए. एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- नागिन म्यूजिक के साथ बारात वाला डांस करना था. वहीं एक यूजर ने लिखा- दफ्तर में सबके सामने डांस करने के लिए हिम्मत चाहिए, मानना पड़ेगा आपको.

Advertisement

बता दें कि आम तौर पर दफ्तरों में एचआर एक्टिविटी के दौरान जरूर डांस जैसी एक्टिविटी कराई जाती है लेकिन मीटिंग में किसी का डांस कर देने कतई आम नहीं है. यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement