scorecardresearch
 

Time Travel का मिल गया सबूत? साल 1938 की फोटो में लड़की के पास दिखी ऐसी चीज

हाल में साल 1938 का एक फुटेज चर्चा का विषय बन गया है. इस एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में कुछ ऐसा दिखा है जिसे लोग टाइम ट्रैवल का सबूत बता रहे हैं. इसमें एक लड़की है जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

समय यात्रा या Time Travel एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोगों को जितनी कम जानकारी है उतना ही ज्यादा वे उसके बारे में जानना चाहते हैं. इसके अलावा टाइम ट्रैवल के कई किस्से और दावे प्रचलित हैं. साथ ही कई बार ऐसी चीजें मिली हैं जिन्हें समय यात्रा का सबूत माना जाता है. हाल में ऐसी ही एक फुटेज चर्चा का विषय बन गया है.

'मोबाइल जैसी डिवाइस पर बात करती दिखी लड़की'

दरअसल 1938 के एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में कुछ ऐसा दिखा है जिसे लोग टाइम ट्रैवल का सबूत बता रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लोग चलकर कैमरे की ओर आ रहे हैं. इनमें से एक महिला ने अपने कान से कुछ मोबाइल जैसी चीज सटाई हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये महिला मोबाइल पर बात कर रही थी जबकि मोबाइल तो उसके कई दशक बाद तक भी इनवेंट नहीं हुआ था. आगे जैसे ही महिला अपने कान से उस चीज को नीचे करती है, तो यह देखा जा सकता है कि यह एक गहरे रंग की कोई मोबाइल के बराबर की चीज है. 

लेकिन ये कहानी तब पलट गई जब एक यूट्यूबर यह दावा करते हुए आगे आया कि वायरल क्लिप में महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी परदादी गर्ट्रूड जोन्स  (Gertrude Jones) हैं और वह वास्तव में एक तरह के फोन का इस्तेमाल कर रही थीं.

Advertisement
फोटो- youtube

'वो सचमुझ एक डिवाइस पकड़े थी'

प्लैनेटचेक के अनुसार, गर्ट्रूड जिस वायरलेस फोन का उपयोग कर रही थी, वह एक एक्सपेरीमेंटल डिवाइस था जिसे एक प्रसिद्ध इंडस्ट्रियल जाइंट ड्यूपॉन्ट ने लेओमिन्स्टर, मैसाचुसेट्स में अपने कारखाने में तैयार किया था.  यूट्यूबर ने कहा- आप जिस महिला को देख रहे हैं वह मेरी परदादी गर्ट्रूड जोन्स हैं. वह 17 साल की थी. मैंने उससे इस वीडियो के बारे में पूछा और उन्हें यह अच्छी तरह याद है. वह कहती हैं कि ड्यूपॉन्ट के कारखाने में एक टेलीफोन कम्युनिकेशन सेक्शन था. वे वायरलेस टेलीफोन के साथ प्रयोग कर रहे थे.

गर्ट्रूड और पांच अन्य महिलाओं को एक सप्ताह की टेस्टिंग  के लिए ये वायरलेस फोन दिए गए थे. गर्ट्रूड एक अन्य वायरलेस फोन पकड़े हुए वैज्ञानिकों में से एक से बात कर रही है जो चलते समय उसके दाहिनी ओर है.

हालांकि, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है कि क्या फुटेज वास्तव में समय यात्रा का प्रमाण है या यूट्यूबर की बात सही है. बता दें कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पुरानी किसी तस्वीर या पेंटिंग को टाइम ट्रैवल के सबूत के रूप में देखा गया है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement