ब्रिटेन में रहने वाला गुजराती समुदाय नवरात्री का त्योहार मना रहा था. यहां लोग गरबा खेल रहे थे. तभी इनके पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को शिकायत कर दी कि काफी शोर हो रहा है. हालांकि लोगों को जश्न मनाने से रोकने आई पुलिस खुद ही इसमें शामिल हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर itsajwavy नाम के यूजर ने शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देश सकते हैं कि दो पुलिसकर्मी लोगों को न केवल जश्न मनाते हुए देख रहे हैं बल्कि वो इसमें पूरी तरह शामिल भी हो रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मियों को आरती करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वो बढ़िया स्टेप्स करते हुए गरबा भी खेलते हैं. पहले तो दोनों डांडिया को अपनी पैंट की जेब में रख लेते हैं. मगर फिर बाद में इनसे खेलते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों ही इस दौरान काफी खुश दिखाई देते हैं. वो लोगों में एकदम से घुल मिल जाते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'जब पुलिस को शोर होने से संबंधित शिकायत मिले लेकिन अंत में वो खुद इसमें शामिल हो जाएं.' इस वीडियो को अभी तक 9 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लोग दोनों पुलिस अधिकारियों की काफी तारीफ कर रहे हैं कि वो भारतीय संस्कृति का कितना सम्मान कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कहा, 'वो मुझसे बेहतर गरबा खेल रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'श्वेत लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान कर रहे हैं, दिल छू देने वाला वीडियो है.'