
दुनिया में कई चीजें अभी भी रहस्य बनी हुई हैं जिनके होने या न होने को लेकर सवाल बने हुए हैं. ऐसी ही एक जीव है जिसे जलपरी कहा गया. बीते समय में कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए जिसमें जलपरी के होने के दावे किए गए. हालांकि सच क्या है यह नहीं कहा जा सकता. अब हाल में ऑस्ट्रेलिया के एक बीच पर ऐसे ही एक रहस्यमयी जीव का कंकाल बहकर आया. 34 साल के बॉबी ली ओट्स को क्वींसलैंड के केपल सैंड्स में जब ये दिखाई पड़ा तो वह हैरान रह गए. ये थोड़ा अजीब थी.
'कंकाल के पास जाकर देखा तो उड़े होश'
ओट्स ने जब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों से साझा की तो तेजी से रिएक्शन आए और लोग उलझन में भी पड़ गए. दरअसल, इस जीव की खोपड़ी एकदम मानव की तरह थी जबकि उसके शरीर का बाकी हिस्सा एक जलपरी के कंकाल जैसा दिखता था. द मिरर ने ओट्स के हवाले से कहा, "हम एक कैंपसाइट की तलाश में समुद्र तट के किनारे गाड़ी चला रहे थे, तभी हमें ये कंकाल मिला. हमें ये आम कंकाल से अलग लग रहा था तो हम उसके पास गए लेकिन वहां जो दिखा वह कुछ अलग ही था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रहस्यमय कंकाल की लंबाई करीब 6 फीट थी. बॉबी ने कहा कि उसने शुरुआत में सोचा था कि उसने एक 'रहस्यमय नई प्रजाति' की खोज की है. हालांकि वो अभी इसके बारे में जानने को बेचैन हैं कि ये आखिर कौन सा जीव है?

'यह एक जलपरी है...'
ओट्स ने फेसबुक पर रहस्यमय प्राणी की तस्वीरें साझा कीं और इसकी पहचान करने में मदद मांगी. लोगों ने इसपर तेजी से रिएक्ट किया. एक व्यक्ति ने लिखा, "आपने अभी-अभी एक जलपरी पकड़ी" "वह एक जलपरी है". कई लोगों ने इस कमेंट पर सहमति जाहिर की.
'यह शायद एलियन या समुद्री शेर है...'
ओट्स ने जीव को जलपरी के आकार का बताया. उन्होंने कहा "इसकी खोपड़ी मानव आकार की थी, जौ लाइन लंबी थी और बाल गाय या कंगारू के रंग के समान थे, लेकिन सड़न के कारण कई जगहों पर उसके बाल गायब थे." कई लोग ओट्स की पोस्ट को जलपरियों के अस्तित्व का निश्चित प्रूफ बता रहे हैं लेकिन कई लोगों ने अभी भी संदेह जाहिर किया. कई लोगों के अलग-अलग थ्योरी दीं. कुछ ने इस जीव को एलियन, मृत शील तो कुछ ने समुद्री शेर तक कह दिया. हालांकि सच्चाई क्या है यह नहीं कहा जा सकता.