scorecardresearch
 

'टेढ़ा हो गया विमान, छत से टकराए सिर...', यात्री ने बताया Singapore Airlines का डरावना मंजर

हाल में सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में हुए टर्बुलेंस हादसे के बाद विमान में मौजूद रहे 28 साल के एक छात्र जाफरान अजमीर (Dzafran Azmir) ने रायटर्स को घटना की स्थिति और मंजर के बारे में विस्तार से बताया है.  

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

21 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में गंभीर टर्बुलेंस के चलते 30 लोगों के घायल होने और एक की मौत की खबर है. घटना का कई भयानक तस्वीरें भी सामने आईं. इस बीच विमान में मौजूद रहे 28 साल के एक छात्र जाफरान अजमीर (Dzafran Azmir) ने रायटर्स को घटना की स्थिति और मंजर के बारे में विस्तार से बताया.
 
अज़मीर ने कहा, 'अचानक विमान ऊपर की ओर टेढ़ा हो गया और शेक करने लगा. फिर अचानक वह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा. इस दौरान बिना सीट बेल्ट पहने बैठे सभी लोगों के सिर झटके से छत से टकरा गए.'

उन्होंने यह भी कहा, 'कुछ लोगों का सिर ऊपर लगे सामान के केबिन पर इस तेजी से टकराया कि उसमें डेंट आ गया. ऑक्सीजन मास्क और लाइटें टूट गए.
 
इसके अलावा एक अन्य यात्री एंड्रयू डेविस ने भी एक्स पर अपने अनुभव के बारे में पोस्ट किया और लिखा, 'मैं उस फ्लाइट में था और जितना हो सका मैंने मदद की. जो लोग घायल नहीं हुए (मेरे सहित) वे बैंकॉक हवाई अड्डे के होल्डिंग एरिया में हैं. मरने वाले एक शख्स के लिए मेरा दिल दुख रहा है. मुझे उसकी पत्नी के लिए बहुत बुरा लग रहा है.' बहुत सारे लोग घायल हुए - जिनमें क्रू के लोग भी शामिल थे. वे शांति बनाए थे और उन्होंने हर संभव कोशिश की. बैंकॉक की इमरजेंसी सर्विसेज ने तुरंत रेस्पांस दिया.  सीटबेल्ट का चिन्ह आते ही मैंने तुरंत अपनी सीट बेल्ट लगाई, फिर विमान तेजी से नीचे जाने  लगा.

Advertisement

उन्होंने यह भी साझा किया कि जहाज पर मेडिकली ट्रेन्ड लोग दूसरों की मदद के लिए आगे आए थे.

कथित तौर पर सिंगापुर एयरलाइंस का विमान 37,000 फीट (11,300 मीटर) की ऊंचाई पर यात्रा कर रहा था. बोइंग 777 0800 GMT के बाद, तीन मिनट से भी कम समय में वह तेजी से और तेजी से 31,000 फीट (9,400 मीटर) तक गिर गया. 31,000 फीट की ऊंचाई पर केवल दस मिनट से भी कम समय बिताने के बाद विमान तेजी से नीचे उतर गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement