चीनी बोलने वाली पाकिस्तानी लड़की ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. वो सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत रही है. जब ये बच्ची छोटी थी, तभी इसे एक चीनी कपल गोद लेकर पाकिस्तान से चीन ले आया. कपल ने बड़े ही प्यार से उसे पाल पोसकर बड़ा किया. अब ये बच्ची बड़ी हो गई है. वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है. लड़की की उम्र 20 साल है. उसके चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर 750,000 फॉलोअर्स हैं. उसके तमाम वीडियो वायरल हुए हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की की कहानी की शुरुआत बेहद दर्दनाक है. जब ये चीनी कपल किसी काम से पाकिस्तान आया था. तब वो उन्हें एक गत्ते के बक्से में सड़क पर लावारिस हालत में मिली थी. कपल ने उसे गोद लिया और हेनान प्रांत में मौजूद अपने गांव लेकर आ गए. उसे यहां फैन जिहे नाम दिया गया. इस नाम का मतलब है लंबे समय तक जीने वाला इंसान. लड़की कपल की इकलौती संतान है. फैन पहली बार 2021 में सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई थी. तब उसने अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो पारंपरिक हेनान नूडल्स खा रही थी. वो अपने गांव वाले घर के बाहर बैठी हुई थी.
वो अपने लुक्स और चीनी भाषा बोलने के चलते लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है. उसे हेनान की क्लिओपाट्रा कहते हैं. वो सोशल मीडिया पर नूडल्स खाते हुए, खेती करते और परिवार के बुजुर्गों के लिए लकी मनी मांगती दिखती है. फैन कहती है कि उसके माता-पिता हमेशा उसके साथ सगी बेटी की तरह व्यवहार करते हैं. जब भी लोग उसे 'काला' या बाकी लोगों से अलग बुलाते हैं, तब वो अपनी बेटी के लिए आवाज उठाते हैं.
उसका कहना है कि वो अपने माता-पिता का कर्ज उतारने के लिए उनके लिए शहर में एक फ्लैट खरीदना चाहती है. उसने कहा कि वो हर महीने सोशल मीडिया से 550 डॉलर (45,926 रुपये) खरीदती है. ये कमाई उसके माता-पिता की खेती से होने वाली कमाई से ज्यादा है.