पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत में जारी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम अपने घर भी पहुंच गई है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए सारी हदें पार कर दी. अब्दुल रज्जाक ने PCB की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार किया है.
बयान के बाद से विवादों में घिरे रज्जाक के कुछ पुराने वीडियो भी अब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मजाक मजाक में महिलाओं का जमकर अपमान करते दिख रहे हैं. यानी सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि ये कोई पहली बार नहीं है बल्कि महिलाओं के बारे में रज्जाक की सोच हमेशा से ही घटिया है.
'हाथ लगाकर देखिए लड़के की तरह लगती है'
वायरल हुआ पहला वीडियो एक चैट शो का है जिसमें रज्जाक के साथ बॉय कट बालों में पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार हैं. एंकर निदा पूछती है- लड़कियां शादी के बाद खेलना छोड़ देती हैं ? जवाब में निदा कहती हैं- कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा खेलें. इसपर रज्जाक बात को बीच में काटते हुए कहते हैं- 'शादी नहीं होती इनकी. प्रोफेशन ऐसा है कि मर्दों के बराबर आने के लिए ये ऐसी हो जाती हैं. इनको हाथ लगाकर देखिए तो लड़के की तरह लगती हैं.'
इसपर स्टूडियो में मौजूद लोग हंस पड़ते हैं. निदा कहती हैं- 'जब प्रोफेशन ऐसा है जो जिम करेंगे ही और जिम करेंगे तो बॉडी हार्ड होगी ही.' फिर रज्जाक कहते हैं- इनके बालों की कटिंग ही देख लें आप.' और फिर सब हंस पड़ते हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- यह पहली बार नहीं है जब रज्जाक ने महिलाओं की बेइज्जती की है. उन्होंने पिछले दिनों क्रिकेटर निदा डार का अपमान किया था और अन्य लोग अफरीदी और गुल की तरह ही मजाक उड़ा रहे थे. हंस रहे थे. इसलिए ऐश्वर्या राय के बारे में उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल हैरान करने वाला नहीं है. वह एक कट्टर इंसान हैं और अधिकतर पाकिस्तानी टॉक शो वीमेन हेट और कट्टरता से भरे हुए हैं.
'रिलेशन एक डेढ़ साल में एक्सपायर हो जाता है'
वहीं पाक चैनल के ही एक अन्य वीडियो में रज्जाक एक बार फिर चैट शो में हैं जहां उनसे पूछा जाता है कि- 'कभी ऐसा हुआ कि आपको किसी पर क्रश हो और वो आप पर ध्यान न दे रही हो?' इसके जवाब में रज्जाक कहते हैं- 'सही बताऊं, मेरा कोई भी रिलेशन दोनों तरफ से हुआ है.
ऐसा नहीं कि मैंने प्रपोज किया हो तो वो मना कर दे.' फिर एंकर पूछती है- ये कितनी बार हुआ? तो उन्होंने कहा- '5-6 बार, और एक डेढ़ साल बाद ये एक्सपायर भी हो जाता है.' एंकर पूछती है- 'शादी के पहले या बाद?'. इसपर रज्जाक बेहिचक जवाब देते हैं- 'शादी के बाद.' पोस्ट में इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- अब्दुल रज्जाक नैतिकता और मूल्यों पर ज्ञान दे रहा है, ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है.
ऐश्वर्या राय पर क्या बोले थे रज्जाक?
बता दें कि हाल में एक प्रोग्राम में रज्जाक ने पीसीबी की नियत पर बात करते हुए कहा था कि अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले नियत ठीक करनी होगी. रज्जाक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.