scorecardresearch
 

'हमने पटना और बेंगलुरु नेवी पोर्ट तबाह कर दिए', पाकिस्तानियों के दावों पर इंडियंस का रिएक्शन वायरल!

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर इतना झूठ फैला दिया है कि अब खुद उसे समेटना मुश्किल हो रहा है. पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का हाल ऐसा है कि जो भी इसे सुन रहा है, उनकी नासमझी और भूगोल की जानकारी देखकर हंसी रुक नहीं रही है.

Advertisement
X
आखिर ये पटना नेवी एयरपोर्ट हैं कहां?
आखिर ये पटना नेवी एयरपोर्ट हैं कहां?

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर इतना झूठ फैला दिया है कि अब खुद उसे समेटना मुश्किल हो रहा है. पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का हाल ऐसा है कि जो भी इसे सुन रहा है, उनकी नासमझी और भूगोल की जानकारी देखकर हंसी रुक नहीं रही है.

पाकिस्तानी सोशल मीडिया में दावा किया है कि उनकी नौसेना ने भारत के कई प्रमुख बंदरगाहों को तबाह कर दिया है. इनमें सबसे हैरान करने वाले नाम हैं-'बेंगलुरु पोर्ट’ और 'पटना सी पोर्ट'

मजेदार बात यह है कि न तो बेंगलुरु और न ही पटना के पास कोई समुद्री तट है जहां बंदरगाह हो सकता है. बेंगलुरु, जो दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी है, समुद्र से लगभग 350 किलोमीटर दूर एक जमीन से घिरा शहर है. वहीं पटना, जो बिहार की राजधानी है, गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है, लेकिन वहां कोई समुद्री मार्ग या पोर्ट नहीं है.

देखिए पाकिस्तानियों के इस कारनामे पर इंडियन यूजर्स के रिएक्शन

 

कुछ लोग नीतीश कुमार को शुक्रिया कह रहे हैं

 

Advertisement

एक वायरल हो चुके कमेंट में किसी यूजर ने लिखा कि दुख इस बात का नहीं है कि पाकिस्तान ने पटना पोर्ट तबाह कर दिया… दुख इस बात का है कि बिहार सरकार ने अब तक हमसे ये छिपाकर रखा कि हमारे शहर में सी पोर्ट भी है!

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बना मुंगेरी लाल... भारत को लेकर कर रहा ऐसे दावे की दुनिया हंस रही, देखें Video

इतना ही नहीं, कुछ पाकिस्तानी लोगों ने ‘जम्मू ओशन’ नामक एक काल्पनिक जगह पर भी अपनी वायुसेना की कार्रवाई का दावा कर दिया, जबकि ऐसा कोई महासागर या समुद्र अस्तित्व में ही नहीं है.

ऐसा ही एक पोस्ट था

 

बेंगलुरु पोर्ट को लेकर IPS अधिकारी का जवाब वायरल

पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा सिर्फ पटना तक नहीं रुका. उन्होंने ‘बेंगलुरु नेवी पोर्ट’ को भी तबाह करने का दावा कर दिया. इस पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण बौठरा ने रिएक्शन देते हुए X पर लिखा -'बेंगलुरु में तो सिर्फ USB पोर्ट होते हैं.उनका कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

कुछ ने ऐसे भी लिए पाकिस्तानियों के मजे

 

Advertisement

एक अन्य यूजर ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा -मैं बहुत दुखी हूं... मैं 3 बजे बेंगलुरु बीच पर तैरने और फिर वहां से डॉल्फिन वॉच बोट राइड पर जाने वाला था. पाकिस्तानियों, ये आपने क्या कर डाला? कुछ यूजर्स ने 'पटना में हाई टाइड' जैसी नकली मौसम भविष्यवाणियां भी पोस्ट कीं, तो कुछ ने 'अदृश्य पोर्ट्स' पर मीम्स बनाकर जमकर मजाक उड़ाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement