उत्तरी कोलोराडो में एक परिवार जो अपने अनोखे रिश्ते के कारण वायरल हो चुका है. इस परिवार में तीन लोग रिश्ते में हैं. यानी एक पति और दो पत्नी. इस फैमिली ने स्वीकार किया है कि छुट्टियों के दौरान तीनों को अपने-अपने परिवारों से मिलना कभी-कभी काफी अजीब लगता है. इस वजह से क्रिसमस सेलिब्रेशन का इनलोगों ने दूसरा तरीका निकाला है.
27 वर्षीय अलाना, जो इस रिश्ते का एक अहम हिस्सा हैं, उन्होंने बताया कि एक परिवार के रूप में हमें छुट्टियों के दौरान अपने-अपने परिवार के साथ मिलने-जुलने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. खासकर क्रिसमस डिनर जैसे मौके को संभालना मुश्किल होता है.
कैसे रिश्ते में बंधे तीन लोग
यह कहानी तब शुरू हुई जब अलाना और उनके पार्टनर केविन, जो पिछले पांच सालों से डेट कर रहे थे, ने अलाना की "बाई-क्यूरियोसिटी" को समझने के लिए अपने रिश्ते में तीसरे व्यक्ति को शामिल करने का फैसला किया.
इसके लिए उन्होंने '3Fun' नामक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया और 37 वर्षीय मेगन से मुलाकात की. तीनों ने जल्दी ही एक मजबूत बॉन्ड बना लिया और "कैंप थ्रुपल" नाम से इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी साझा करना शुरू कर दिया.
क्रिसमस के मौके पर चुनौतियां
हालांकि तीनों अपने रिश्ते में खुश हैं, लेकिन तीनों के परिवारों के साथ क्रिसमस बिताना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है. अलाना ने बताया कि जब हम किसी त्योहार पर एक साथ परिवार से मिलते हैं, तो सबकी नजरें हम पर ही रहती हैं. लोग हमें लेकर या तो जिज्ञासा से भरे रहते हैं या असहज महसूस करते हैं.
परिवार से मिलने के लिए अपनाते हैं डिजिटल तरीका
इन चुनौतियों से बचने के लिए इस थ्रुपल ने क्रिसमस के दौरान परिवार से मिलने का डिजिटल तरीका अपनाया है. अलाना ने कहा कि हम किसी और राज्य में रहते हैं, इसलिए छुट्टियों में परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलने के बजाय वीडियो कॉल करते हैं या उपहार भेजते हैं. हम किसी अन्य समय परिवार से मिलने की योजना बनाते हैं.
कैसे होता है मिडल स्पून का फैसला
तीनों अपना क्रिसमस सिनेमा जाकर और घर में आराम से बिताना पसंद करते हैं, जहां वे एक जैसे जंपसूट पहनकर साथ समय बिताते हैं. तीनों के लिए एक मजेदार समस्या यह रहती है कि रात में कौन "मिडल स्पून" बनेगा. केविन ने बताया कि हम इसे हर रात रोटेट करते हैं और इसे याद रखने के लिए ‘MAK’ (मेगन, अलाना, केविन) का तरीका अपनाते हैं.
नई परंपराएं बनाना रिश्ते का खास हिस्सा
मेगन ने कहा कि छुट्टियां हमेशा एक जैसे तरीके से नहीं मनाई जानी चाहिए. हमारे लिए सबसे अहम बात यह है कि हम इसे प्यार और अच्छे इरादे के साथ बिताएं. केविन ने बताया कि कुछ लोग हमें 'नरक में जाने' जैसी बातें कहते हैं, लेकिन हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते क्योंकि 'सांता क्लॉज़ भेदभाव नहीं करते. इस थ्रुपल के अनुसार, नई परंपराएं बनाना उनके रिश्ते का सबसे खास हिस्सा है.