scorecardresearch
 

रेस्टोरेंट में खाने गया ग्रुप, 1.3 करोड़ का बिल मिला तो रह गया हैरान!

एक रेस्‍टोरेंट 24-Karat Gold-Coated Steak डिश के कारण चर्चा में हैं. दावा किया जा रहा है इसमें सोने की परत है. इस वजह से रेस्‍टोरेंट को कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं, इस रेस्‍टोरेंट में 14 लोगों के एक ग्रुप के खाने का बिल करीब 1.3 करोड़ रुपए आया.

Advertisement
X
यह स्‍टीक बनावट के कारण वायरल हो रहा है (Credit: nusr_et / Instagram) 
यह स्‍टीक बनावट के कारण वायरल हो रहा है (Credit: nusr_et / Instagram) 

एक रेस्‍टोंरेट में 14 लोगों के ग्रुप ने खाना खाया. उनका बिल 1.3 करोड़ रुपए आया. सोशल मीडिया पर जब बिल की फोटो शेयर की गई तो लोग हैरान रह गए. बाद में तुर्की के शेफ Nusr-et Gokce ने इसके पीछे की वजह बताई. Nusr-et Gokce को Salt Bae के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने नाम से ही कई रेस्टोरेंट खोले हैं. अबू धाबी के एक  Nusr-et रेस्टोरेंट में खाने का बिल 1.3 करोड़ रुपए आया.

असल में Nusr-et रेस्टोरेंट अनोखे 'गोल्‍ड कोटेड स्‍टीक' के कारण फेमस है. Nusr-et Gokce ने एक पोस्ट में बताया कि वहां 24 कैरेट गोल्‍ड कैरेट स्‍टीक परोसा जाता है. वीडियो क्लिप में यह डिश चॉपिंग बोर्ड पर दिख रही है. स्‍टीक का यह वीडियो वायरल हो गया है. साल्‍ट बे ने एक और फोटो शेयर किया और कैप्‍शन दिया, यहां क्‍वालिटी से कभी कोई समझौता नहीं होता है. बता दें कि दुनियाभर में Nusr-et रेस्‍टोरेंट की 22 ब्रांच हैं. 

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग गोल्‍ड डिश की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो लंगड़ा लग रहा है, यह जितने पैसे का होगा उससे बहुत लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- उम्‍मीद है कि आप अपने स्‍टाफ को उपयुक्‍त सैलरी देंगे. 

रेस्‍टोरेंट को चलाने वाली कंपनी नुसरेत यूके लिमिटेड (Nusret UK Limited) ने अगस्‍त में बताया था कि उनको 22 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. दुनिया भर की महंगे डिशेज की बात करें तो इसमें Bordeaux और Baklava की वाइन शामिल हैं.

Advertisement

Nusr-et रेस्‍टोरेंट अपने अलहदा खाने की डिशेज की वजह से पॉपुलर है. दुनिया भर में इस रेस्‍टोरेंट की 22 ब्रांच है. पिछले साल सितंबर में भी लंदन का रेस्‍टोरेंट कीमत की वजह से चर्चा में आया था.

 

Advertisement
Advertisement