scorecardresearch
 

अब महिलाओं की न्यूड तस्वीरें कवर पेज पर नहीं छापेगी प्लेबॉय

अपने पहले अंक में साल 1953 में मर्लिन मुनरो की फोटो को कवर पेज पर छापने वाली मैगजीन ‘प्लेबॉय’ अब अपने कवर पेज पर महिलाओं की न्यूड तस्वीरें नहीं छापेगी.

Advertisement
X
'प्लेबॉय' मैगजीन के कवर गर्ल मर्लिन मुनरो
'प्लेबॉय' मैगजीन के कवर गर्ल मर्लिन मुनरो

अपने पहले अंक में साल 1953 में मर्लिन मुनरो की फोटो को कवर पेज पर छापने वाली मैगजीन ‘प्लेबॉय’ अब अपने कवर पेज पर महिलाओं की न्यूड तस्वीरें नहीं छापेगी.

मैगजीन के मुख्य कार्यकारी स्कॉट फ्लांडर्स के मुताबिक यह फैसला पिछले महीने मैगजीन के एक प्रमुख संपादक कोरी जोंस की प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हैफनर से हुई मुलाकात के बाद लिया गया है. यह मार्च में शुरू होगा. हालांकि प्लेबॉय के प्रिंट संस्करण में महिलाओं के बोल्ड फोटो होंगे. फ्लांडर्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि अब ये फोटो न्यूड नहीं होंगी. अब इंटरनेट के युग में इस तरह के फोटो आम बात हो गई है.

उन्होंने कहा, 'अब आपको बस एक क्लिक करना होता है और हर तरह से सेक्स से संबंधि‍त तस्वीरें आपके सामने मुफ्त में उपलब्ध होती है.' यह उस मैगजीन के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा जो किसी समय में महिलाओं को उनके नैचुरल लुक में लोगों के सामने लेकर सामने आई थी और उनके प्रति एक मांइड सेट को तोड़ा था.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement