scorecardresearch
 

ब्रेड को टोपी की तरह पहन कर मेट्रो पहुंचा शख्स, क्या थी इसके पीछे की वजह!

न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रो में एक यात्री को ब्रेड बन की टोपी पहने देखा गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक साथी यात्री ने रिकॉर्ड किया, जिसमें दिखाया गया कि उस शख्स ने न तो कोई विग पहनी थी और न ही साधारण टोपी, बल्कि उसने अपने सिर पर ब्रेड बन को टोपी की तरह पहन रखा था

Advertisement
X
Photo Credit-@subwaycreatures
Photo Credit-@subwaycreatures

सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो वायरल होते हैं, चाहे वह सिंगिंग टैलेंट हो या डांस वीडियो. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो अपने अजीबोगरीब अंदाज की वजह से ध्यान खींच लेता है.  कभी किसी का पहनावा जरा हटकर होता है, तो कभी किसी की टोपी. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रो में एक यात्री को ब्रेड बन की टोपी पहने देखा गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक साथी यात्री ने रिकॉर्ड किया, जिसमें दिखाया गया कि उस शख्स ने न तो कोई विग पहनी थी और न ही साधारण टोपी, बल्कि उसने अपने सिर पर ब्रेड बन को टोपी की तरह पहन रखा था. इस अजीबोगरीब अंदाज ने सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई.ये वीडियो @subwaycreatures इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.

देखें वीडियो


सिर पर इस खाने की चीज़ को टोपी की तरह पहनने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है, और इस पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-न्यूयॉर्क सबवे की ऐसी तस्वीर कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई लोग फूड आइटम को अपने पहनावे पर इस्तेमाल करते देखा गया है. किसी ने कहा शायद ये शख्स बन को गर्म रखना चाहता होगा. इसलिए उसने अपने सिर पर इसे जगह दी.

Advertisement

बता दें, न्यूयॉर्क मेट्रो में ऐसी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. वहां पर इस तरह के अनोखे पहनावे कोई नई बात नहीं हैं. लोग अपने ड्रेस के साथ हमेशा कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. लेकिन यह पहली बार देखा गया कि किसी ने ब्रेड बन को टोपी की शक्ल में बदल दिया हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement