आम तौर पर लोग छोटे बच्चों का ध्यान रखने के लिए हमेशा उनके आसपास न रह पाने के स्थिति में बेबी मॉनीटर लगा देते हैं. इससे बच्चे की रोने की आवाज हो या कोई और गड़बड़ी हो सबकुछ हॉल या फिर दूसरे कमरे में आसानी से सुना जा सकता है. हाल में एक कपल ने घर से बाहर जाते हुए अपने दो छोटे बच्चों को पड़ोसी के हाथों बेबीसिटिंग के लिए सौंप दिया.अब इस महिला ने इस बेबीसिटिंग सेशन को लेकर रे़डिट पर डरावना अनुभव साझा किया है.
महिला ने लिखा- मैंने इन बच्चों को फर्स्ट फ्लोर के एक रूम में सुला दिया और नीचे आकर घर का काम करने लगी. इस दौरान मैं वीडियो बेबी मॉनीटर से उनपर लगातार नजर बनाए थी.काफी देर हो गई थी तो मुझे लगा कि संभव है कि दोनों गहरी नींद में सो गए होंगे. तभी मॉनीटर से एक आवाज आई. ये किसी छोटे बच्चे के गाने की आवाज थी. वो क्या गा रहा था ये तो नहीं समझ आया लेकिन ये बेहद डरा देने वाली आवाज थी. मैंने मॉनीटर में देखा तो दोनों में से कोई भी बच्चा हिल नहीं रहा था.
महिला ने आगे बताया- मैं हड़बड़ाकर बच्चों के कमरे में पहुंची और देखने लगी की दोनों बच्चे ठीक तो हैं. यहां आकर समझ आया कि दोनों बच्चों में से तीन साल का छोटा वाला बच्चा नींद न आने पर गाना गा रहा था. बच्चों की मां ने मुझे उनकी इस आदत के बारे में नहीं बताया था. वो खामोशी से लेटा हुआ गाना गा रहा था और मैं मॉनीटर में इसे सुनकर बुरी तरह से डर गई थी.
महिला के पोस्ट में इस किस्से पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और उनके मजे लिए.बहुत से लोगों ने ये भी बताया कि वे उसकी जगह होते तो क्या करते. एक यूजर ने कहा- मैं तो कभी कमरे में वापस जाने की हिम्मत ही न कर पाता. एक अन्य ने लिखा- मैं सीधे बच्चों के माता पिता को फोन करके बच्चों को घर ले जाने के कहता.