दुनिया में तमाम तरह के आर्ट एग्जीबिशन देखने को मिलते हैं, जिनमें कलाकार अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस आर्ट एग्जीबिशन के बारे में बताने वाले हैं, उसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा हो. इस महिला ने एक ऐसे ही आर्ट एग्जीबिशन में हिस्सा लिया. इसमें कलाकारों को लोगों के बीच नग्न होकर खड़ा होना था. इन्हीं लोगों में पोल डांसर रोवेना गांदेर भी शामिल रहीं. करीब 40 कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया था. हैरानी की बात ये है कि इन्हें ऐसी जगहों पर खड़ा किया गया, जहां लोगों को इनके बीच से गुजरना पड़ रहा था. ऐसे में वो काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की रहने वाली रोवेना ने बताया कि कलाकारों में डांसर्स और एक्टर्स भी शामिल थे. इन्हें मरीना अब्रामोविक एग्जीबिशन में नग्न होकर खड़ा होना था. जिसका आयोजन रॉयल एकेडमी ऑफ आर्ट्स में किया गया.
एक परफॉर्मेंस ऐसा था, जिसमें दो कलाकारों को दरवाजे के दोनों तरफ खड़ा होना था. इनमें एक महिला थी और दूसरा पुरुष. दोनों एक दूसरे की तरफ देख रहे थे. वहीं लोगों को इनके बीच से गुजरना पड़ रहा था. रोवेना ने भी ऐसे ही एक परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया.
बताया क्या कुछ सीखने को मिला
रोवेना बताती हैं कि उन्हें बहुत अच्छा अनुभव मिला है. लोग इनके बीच से गुजरते हुए माफी मांग रहे थे. रोवेना खुद को परफॉर्मर, कोरियोग्राफर और इन्सट्रक्टर भी बताती हैं. उन्होंने इम्पॉन्डरबिलिया नाम के एक घंटे के परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया.
इसमें उन्हें छह बार परफॉर्मेंस देनी थी, यानी नग्न होकर खड़ा होना था. उनका कहना है कि इससे उन्हें अपने बारे में काफी कुछ जानने को मिला. इसके साथ ही उन्होंने दूसरों की परफॉर्मेंस से भी बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि 30 मिनट बाद ऐसा लगा मानो मैं लोगों की आत्मा को देख पा रही हूं. उन्होंने एग्जीबिशन की दो फरफॉर्मेंस में शिरकत की थी. रोवेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की है.