पिंजड़े की नरक वाली जिंदगी से बंदरों को आजाद कराने वाले शख्स ने इन्हें इंसानों की तरह खाना पीना सिखा दिया है. अब ये डाइनिंग टेबल पर बैठकर इंसानें के जैसा खाना खाते हैं. यहां तक कि बंदर कपड़े भी वैसे ही पहनते हैं. जामिल इस्माइल नामक शख्स साल 2019 में वायरल हुआ था. तब उन्होंने एक बंदर को बचाया और उसे अपने घर ले आए. बाद में उसके लिए एक पार्टनर भी ढूंढी. अब उनके पास कुल तीन बंदर हैं. वो मलेशिया के कुआला लंपूर में रहते हैं. वो आमतौर पर बिल्लियों को रेस्क्यू करने का काम करते हैं. जामिल ने इन चार साल में बंदरों को सिखाया है कि कैसे इंसानों जैसी जिंदगी जीनी है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये बंदर टॉय कार चलाते हैं. इंसानों की तरह पलंग पर सोते हैं. जामिल इनके वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं. वो इन बंदरों को इसमें खाना खिलाते दिखा रहे हैं. बाद में पीने के लिए ड्रिंक भी देते हैं. जिसे ये जानवर स्ट्रॉ की मदद से पीते हैं. इन्हें वो 'जेके फैमिली' कहते हैं. बंदरों को इंसानों की प्लेट में खाने के लिए ब्रोकली, गोभी, गाजर और चिप्स दी गईं. वो इसके बाद बंदरों को डिजर्ट में फल खिलाते हैं. जामिल एक एनिमल प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन चलाते हैं. जिसका नाम Sayang Sanctuary है.

बंदर को रेस्क्यू किए जाने के पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने साल 2019 में कहा था कि एक नर्सरी फूलों के साथ जानवरों को भी बेचती थी. तब उन्होंने पिंजड़े में बंदरों को बंद देखा. वो काफी महंगे थे. एक दिन ये बिजनेस दिवालिया हो गया. तो उन्होंने बंदरों को छोड़ दिया. तब मैं यहां सुबह के वक्त आया. मैंने बंदर को सड़क के बीचोंबीच बैठे देखा. आसपास से गाड़ियां गुजर रही थीं. मैं हैरान था. मैंने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और उस तक गया. मैं बंदर को अपने घर ले आया.
वो कहते हैं कि इसका नाम जेके रखा. वो उस वक्त करीब एक साल का था. बाद में मैंने अपने पुराने टीचर को फोन करके पूछा कि क्या कोई मादा बंदर को बेच रहा है, जिसपर उन्होंने हां में जवाब दिया. उसका नाम शकीना रखा है. ये जेके की पार्टनर है. वो भी लगभग बराबर उम्र की है. दोनों तभी से मेरे साथ हैं. जामिल के सबसे वायरल वीडियो को 24 मिलियन व्यूज मिले थे. कई वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें 15 मिलियन व्यूज मिले हैं.