scorecardresearch
 

मशहूर जगह पर बिकिनी फोटोशूट पर हंगामा, पहुंची पुलिस!

सोशल मीडिया दो मॉडल्स लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल, इन दोनों ने पेरिस के फेमस एफिल टावर के पास फोटोशूट करवाया था. उन्होंने इसकी फोटो और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. बाद में घटना के बारे बताते हुए फोटो क्लिक कर रही महिला ने बताया कि वे लोग इस फोटोशूट के दौरान अरेस्ट होते होते बचे.

Advertisement
X
विज्ञापन के लिए मॉडल ने एफिल टावर के सामने करवाया फोटोशूट (Credit- Gabriela Versiani/Instagram)
विज्ञापन के लिए मॉडल ने एफिल टावर के सामने करवाया फोटोशूट (Credit- Gabriela Versiani/Instagram)

दुनिया की मशहूर स्मारक एफिल टावर के पास जाकर दो मॉडल्स ने ऐसी फोटो क्लिक करवा ली कि बवाल मच गया. लड़कियों ने बताया कि इस हरकत के लिए वह अरेस्ट होते-होते बच गईं. हालांकि, उन लोगों ने फोटो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बाद में फोटो को इंस्टाग्राम से हटाना भी पड़ा.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पेरिस के एफिल टावर के पास दो ब्राजीलियन इंफ्लूएंसर, 24 साल की गैब्रिएला वर्सियानी और 27 साल की गैबिली फोटोशूट करवाती दिखती हैं. इसी दौरान उनके पास पुलिस पहुंच जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों महिलाओं ने यह फोटोशूट अपनी बिकिनी बिजनेस को प्रमोट करने के लिए करवाई थी. लेकिन 31 अक्टूबर को उनलोगों को फोटो हटाने का आदेश दे दिया गया.

लड़कियों ने फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया. वीडियो में लड़कियां लॉन्ग ब्लैक कोट को उतारते और रेड बिकिनी को प्रदर्शित करती दिखती हैं. वहां एक तीसरी लड़की भी थी. उन्होंने एक शॉर्ट ब्लेजर पहन रखा था.

उन लोगों की इस हरकत को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई. इसके बाद वहां कुछ पुलिस ऑफिसर्स पहुंचते दिखे. एक महिला पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को बॉडी कवर करने को कहा.

Advertisement

इंफ्लूएंसर्स की फोटो क्लिक कर रही वैनेसा लोपेज ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया- हमलोग लगभग अरेस्ट हो गए थे. क्योंकि हमलोग बिकिनी का प्रचार कर रहे थे और उन लोगों ने कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.

bikini photoshoot

वैनेसा ने आगे बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उनलोगों से कहा कि यहां के कानून के मुताबिक कोई भी, किसी टूरिस्ट स्पॉट के सामने सेमी-न्यूड फोटो नहीं ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि मॉडल्स को अपनी हरकत पर शर्मिंदा होना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- ब्रांड प्रमोशन के लिए उन लोगों को स्विमिंग पूल या समुद्र के पास जाना चाहिए. तुमलोगों का कंटेट यूजलेस है. दूसरे यूजर ने लिखा- कभी-कभी मार्केटिंग के चक्कर में लोग सेंस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. हालांकि, कुछ लोग लड़कियों के सपोर्ट में भी दिखे.

Advertisement
Advertisement