scorecardresearch
 

फेस पैक लगाकर सो गई महिला, नींद खुली तो आईना देखकर निकल गई चीख!

लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है, जब किसी नुस्खे का असर उल्टा हो जाए. ऐसा ही अमेरिका की एक महिला के साथ भी हुआ.

Advertisement
X
एक गलती से चेहरा हो गया हरा (सोर्स - Meta AI)
एक गलती से चेहरा हो गया हरा (सोर्स - Meta AI)

यूरोपीय और अमेरिकी देशों में गोरे लोग अपनी त्वचा को टैन करने के लिए कई तरह के नुस्खे और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं. कभी-कभी इन ब्यूटी केयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल में एक छोटी गलती से पूरा मामला ही बिगड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ  सौंदर्य सामग्रियों का इस्तेमाल करने की शौकिन अमेरिका की एक महिला के साथ. इस महिला पर ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल में एक छोटी गलती से कुछ ऐसा हुआ जो काफी डराने वाला है.  

दरअसल, मिसिसिपी की महिला खुद के चेहरे की त्वचा को टैन करने का फैसला किया. क्योंकि वह सुंदर दिखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ प्रयोग करती रहती हैं. वह एक कंपनी में मार्केटिंग हेड हैं, इस वजह से भी वह खुद को हमेशा खूबसूरत बनाए रखने के लिए प्रयास करती रहती हैं. 

शीशे में चेहरा देख चीख पड़ी महिला
इस बार महिला ने अपनी चेहरे की नकली टैनिंग करने के लिए टैनर लगाया और ऐसा करते हुए वह 8 घंटे के लिए सो गईं. जब उसने उठकर आइने में अपना चेहरा देखा तो चीख पड़ी. उसका चेहरा काफी डरावना दिख रहा था. उसके चेहरे का रंग ही बदल गया था.

गहरे हरे रंग का हो गया था चेहरा
सोशल मीडिया पर महिला ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह मेरा अबतक का सबसे बुरा अनुभव था. मैंने चेहरे पर टैनर लगाया था. इसके लगाकर सिर्फ एक घंटे तक रखना था. लेकिन मैं गलती से 8 घंटे तक सो गई. जब मेरी नींद खुली तो मैं भागी-भागी शीशे के पास गई. मेरा चेहरा गहरे हरे रंग का हो गया था. इसे साफ करना मुश्किल था. 

Advertisement

एक घंटे के बादले आठ घंटे तक चेहरे पर लगा रहा टैनर
महिला के अनुसार टैनर को सिर्फ एक घंटे तक के लिए चेहरे पर लगाना था. गलती से वो सो गई, जिससे यह उसकी त्वचा पर आठ घंटे से ज़्यादा समय तक बना रहा. इस वजह से इसका उल्टा असर हो गया और चेहरा खूबसूरत बनने के बजाय डरावना बन गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement