scorecardresearch
 

18 करोड़ रुपए के जूते, लाल-काला रंग, जानिए आखिर ऐसी कौन सी खूबियां हैं

सोशल मीडिया लाल और काले रंग के जूतों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इसके पीछे की वजह है, इन जूतों की अधिक कीमत होना. ये जूते पूरे 18 करोड़ रुपये के हैं. इसके पीछे भी एक खास बात छिपी हुई है.

Advertisement
X
ये जूते 18 करोड़ रुपये के हैं (तस्वीर- ट्विटर)
ये जूते 18 करोड़ रुपये के हैं (तस्वीर- ट्विटर)

आपने बहुत से महंगे जूते देख होंगे. लेकिन इनकी कीमत कितनी थी? 5000? 15000? या 20000? मगर आज हम आपको जिन जूतों के बारे में बताने वाले हैं, उनकी कीमत 18 करोड़ रुपये है. कीमत जानकर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि ये कोई आम जूते नहीं हैं. तो इनमें आखिर ऐसा क्या खास है, जो ये 18 करोड़ रुपये में बिक रहे हैं? दिखने में जूते बेहद आम हैं. लाल और काले रंग के ये जूते बेहद सुरक्षित तरीके से रखे गए हैं.

इनकी सबसे खास बात ये है कि इन्हें बॉस्केटबॉल की दुनिया में महान खिलाड़ी माने जाने वाले माइकल जॉर्डन ने पहना था. उन्होंने इन्हें साल 1998 में एनबीए फाइनल्स में पहना था. इन्हें हाल ही में नीलामी के लिए रखा गया. यहां इनकी कीमत 2.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई. सोथबे में स्ट्रीटवेयर के प्रमुख ब्राहम वॉचर का कहना है, 'ये जूते उन्होंने 1998 के एनबीए फाइनल्स में पहले थे, और आप जानते हैं कि वो जीत गए थे.'

माइकल जॉर्डन के हैं ये जूते (तस्वीर- ट्विटर)

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वॉचर ने आगे बताया, 'उन्होंने 37 पॉइंट स्कोर किए थे. इन जूतों की हालत काफी अच्छी है. इनमें जॉर्डन के सिल्वर सिग्नेचर तक हैं. ये काफी शानदार चीज है.' अब इन जूतों को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. लोग इनकी तस्वीरों के साथ ही जॉर्डन की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. जूतों की सबसे खास चीज इनका जॉर्डन द्वारा पहना जाना ही है. 

Advertisement

Smart Shoes: जान बचाएगा ये स्मार्ट जूता!

Advertisement
Advertisement