इन दिनों मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनियाभर में हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है. अब सफलता के मंत्र को लेकर मार्क का पुराना वीडियो सामने आया तो एक बार फिर चर्चाओं में आ गया. बिजनेस टायकून हर्ष गोयंका ने इसे ट्विटर पर शेयर किया तो मानो हलचल ही मच गई. वीडियो में मार्क ने अपने पावरफुल मैसेज से सबका काफी ध्यान आकर्षित किया है.
'तेजी से आगे बढ़ें और तलहका मचा दें'
जुकरबर्ग का अब प्रसिद्ध आदर्श वाक्य, "तेजी से आगे बढ़ें और तलहका मचा दें", केवल एक तकियाकलाम नहीं है बल्कि एक मार्गदर्शक सिद्धांत है जिसने फेसबुक की आंतरिक डिजाइन और प्रबंधन प्रक्रियाओं को आकार दिया है। यह मंत्र उद्यमशीलता व्यवधान के सार को उपयुक्त रूप से दर्शाता है, जहां निरंतर नवाचार और जोखिम लेने को विकास और सफलता के उत्प्रेरक के रूप में देखा जाता है.
'सफल लोग इसलिए कंपनी नहीं बनाते क्योंकि...'
वीडियो में जुकरबर्ग कह रहे हैं- जब आप कोई नई कंपनी शुरू करत हैं तो दिमागी रूप से मजबूत हो जाएं क्योंकि ये बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है. और मुझे लगता है कि आपके लिए सबसे जरूरी चीज है हार न मानना. मार्क ने आगे कहा कि- पता है जिन सबसे बेहतरीन बिजनेस मैन से आजतक मिला हूं वह इसलिए कंपनी नहीं बनाते क्योंकि बस यूं ही उन्हें कंपनी बनानी है बल्कि वह इसलिए कंपनी बनाते हैं क्योंकि उन्हें बदलाव लाना है और लोगों की मदद करनी है.
'आपको कई टूल्स मिलेंगे जिससे आप...'
मार्क ने आगे कहा- अगर आप सही चीज की ओर ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपको कई टूल्स मिलेंगे जिससे आप आगे बढ़ते चले जाएंगे. साथ ही कई लोगों से आपको मदद मिलेगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो को 24.5k से अधिक बार देखा गया और इसे ढेर सारे रिएक्शन मिले। लोगों को प्रेरणादायक वीडियो बहुत पसंद आया.