हर कोई अपने पूर्वजों और उनके इतिहास के बारे में जानना चाहता है. बाहर देशों में इसके लिए कई तरह के डीएनए डेटाबेस हैं जिनकी मदद से अपनी पुरानी पीढ़ियां के बारे में जाना जा सकता है. हाल में आयरलैंड के एक शख्स ने जब इसी तरह अपनी परदादी के बारे में पता लगाया तो वह स्तब्ध रह गया.
उसे अपनी परदादी का नाम एक जेल के रजिस्टर के अंदर मिला. पहले तो यही हैरानी की बात थी. लेकिन इसके बाद जेल जाने के उनके अपराध के बारे में जानकर तो उनके पांव तले जमीन ही खिसक गई. दरअसल, इसमें लिखा था- Prostitute infesting the Phoenix Park. अपराध तो समझ नहीं आया लेकिन ये साफ था कि उसकी परदादी एक वेश्या थीं.
शख्स ने जेल रजिस्टर का एक स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'मुझे यह अपनी परदादी के बारे में ये मिला! फीनिक्स पार्क में वेश्या का अतिक्रमण करने का क्या मतलब है?' तस्वीर के अनुसार, उसकी परदादी को आयरलैंड में गिरफ्तार किया गया था . परदादी को 'फीनिक्स पार्क में घुसपैठ करने वाली वेश्या' होने के कारण गिरफ्तार किया गया था.
जब से पोस्ट साझा की गई है, सैकड़ों लोग इस पर बात कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे मजाक की तरह लिया. एक व्यक्ति ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं आयरिश हूं और यह पढ़ने में काफी मजेदार है. इसका सीधा सा मतलब है कि वह फीनिक्स पार्क में वेश्या के रूप में काम करते हुए पकड़ी गई थी.' फीनिक्स पार्क काफी बड़ा हरा भरा स्थान है जहां कभी-कभी मैराथन जैसे विभिन्न कार्यक्रम होते हैं .
एक अन्य ने लिखा- इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक वेश्या थी. पहले जब कभी-कभी बेघर महिलाएं अगर घूम रही होती थीं तो उन्हें 'वेश्यावृत्ति' के आरोप में उठा लिया जाता था. एक यूजर ने कहा कि जरूरी नहीं है कि वह वेश्या हों, पहले इसी तरह गरीब महिलाओं पर आरोप लगाए जाते रहे हैं. बिना सबूत के भरोसा न करें.
Disclaimer- खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी पुष्टी नहीं करता है.