मानवता के प्रति इंसान का हर छोटा काम एक बड़ा अंतर पैदा करता है. इंटरनेट इस तरह के मैसेज देने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. एक ऐसा ही वीडियो पंजाब के लुधियाना का भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स फल बेच रही 62 साल की बुजुर्ग महिला की मदद करता दिख रहा है. उसने ऐसा काम किया कि लोगों का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की काफी तारीफ कर रहे हैं. घर लौटते समय बिजनेस कंसल्टेंट और लुधियाना लाइव के संस्थापक कवल छाबड़ा ने इस महिला को ठेले पर फल बेचते देखा.
वह फलों की कीमतों के बारे में पूछने के लिए उसके पास आए और बातचीत की. तब महिला ने बताया कि उसे ये काम करते हुए तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. वो रोज 12 घंटे ठेले पर फेल बेचती है.
जब महिला से उसकी रोज की कमाई पूछी गई तो उसने बताया कि अभी तक एक दिन में 100 रुपये ही कमाए हैं. बुजुर्ग महिला की मदद करने और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए छाबड़ा 3000 रुपये में उसके सारे फल खरीद लेते हैं.
इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया. जहां इसे 5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोगों को कवल छाबड़ा का ये कार्य काफी पसंद आया. वो उनकी तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम पर बहुत गर्व है भाई.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसे आप पैसे का सही इस्तेमाल करना कह सकते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी उम्र लंबी हो.'
ठीक इसी तरह इस शख्स ने सड़क किनारे घरेलू सामान बेच रहे एक बुजुर्ग विक्रेता की भी मदद की थी. उसका पूरा स्टॉक खरीद लिया था. इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे.