आमतौर पर लोग किसी घर, दुकान या प्रापर्टी को किराए पर लेने से पहले उसे अच्छी तरह से देख परख लेते हैं. अब प्रॉपर्टी में कोई कमी हो तो दूसरी देखने निकल पड़ते हैं. लेकिन एक शख्स को किराए के लिए घर देखने के ऐसी सजा मिली जो किसी ने सोचा ही नहीं था.
घर देखने गया था, धंस गई जमीन
इटली में एक 22 साल के शख्स माटेओ बट्टाग्लिया उसकी मंगेतर सिसिली में प्रॉपर्टी एजेंट्स के साथ एक घर देखने पहुंचे. वे एक नए बिजनेस के लिए किराए पर घर ढूंढ रहे थे. लेकिन जब वे इसके लिए एक इमारत में पहुंचे और प्रॉपर्टी देखने लगे तो एकाएक उसकी जमीन धंस गई और माटेओ तीन मीटर से अधिक नीचे की मंजिल पर गिर गया. 8 अक्टूबर को माटेओ के सिर के बल गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. एक एम्बुलेंस ने उसे कोमिसो के घटनास्थल से पास के विटोरिया के एक अस्पताल में पहुंचाया.
'मुझे तुम्हारी याद आती है, माय लव'
वहां से, उन्हें तत्काल कैटेनिया में एक बड़ी सुविधा में शिफ्ट कर दिया गया, जहां वह दो दिनों तक कोमा में रहे. हालांकि, उनकी जान नहीं बच सकी और 10 अक्टूबर को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. माटेयो के दो बड़े शौक कार और फ़ुटबॉलथे. वह एक कार डीलरशिप पर काम कर रहा था लेकिन अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहा था. उनकी मौत के बाद उनकी मंगेतर, एरी कोलंबो ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोश्नल होकर लिखा- "मुझे तुम्हारी याद आती है, माय लव."
अधिकारियों ने सील की इमारत
जिस बिल्डिंग में दुर्घटना हुई है उसे अधिकारियों ने सील कर दिया है. जांच की जा रही है और माटेओ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी है. माटेओ के निधन के बाद, उनके परिवार ने उनके अंगों के दान को ऑथराइज किया है. घटना से साफ है कि इमारत जर्जर अवस्था में थी और इसको लेकर कंसर्न अथोरिटी के खिलाफ जांच की जा रही है.