scorecardresearch
 

6 महीने से मॉल में छिपकर पूरे स्वैग से रह रहे शख्स का स्टाइल आपको दे देगा Shock!

एक शख्स बीते छह महीने से मॉल के भीतर छिपकर रह रहा था. वो अब पकड़ा गया है. उसके पास से बेड, कंप्यूटर और टेबल भी मिले. उसने ऐसा बहुत कुछ किया जिससे सभी हैरत में आ गए.

Advertisement
X
मॉल में आराम से छिपकर रह रहा था शख्स (तस्वीर- X)
मॉल में आराम से छिपकर रह रहा था शख्स (तस्वीर- X)

आज के वक्त में लोगों के लिए सिर पर छत होना भी किसी वरदान से कम नहीं है. घरों के दाम काफी बढ़ गए हैं. और उनके किराए भी लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं. जिसके कारण लोगों ने रहने के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला चीन के शंघाई से सामने आया है. यहां एक शख्स बीते छह महीने से मॉल के भीतर घर बनाकर रह रहा था. किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी.

हैरानी की बात ये है कि उसके पास से बेड, कंप्यूटर और टेबल भी मिला है. यानी वो केवल छिपा हुआ नहीं बल्कि पूरा घर बनाकर आराम से रह रहा था.न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स ने सिक्योरिटी को भी चकमा दे दिया. वो सीढ़ियों के नीचे पूरे इंतजाम से रह रहा था.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. जिसमें देखा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सीढ़ियों के नीचे चुपचाप एक तंबू गाढ़कर वहां मेज, कंप्यूटर और कुर्सी रख दीं. अपने डिवाइस चार्ज करने के लिए वो मॉल की दुकानों में चला जाता था.

एक सिक्योरिटी गार्ड ने कथित तौर पर कई महीने पहले शख्स को पकड़ लिया था. लेकिन उसने कुछ समय और उसे रहने की इजाजत दी. क्योंकि अज्ञात शख्स ने कहा था कि उसे पढ़ाई करने के लिए एक जगह चाहिए.

Advertisement

मगर 30 अक्टूबर को एक और शख्स ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शख्स के मॉल में छिपकर रहने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले अमेरिका के एक आर्टिस्ट माइकल टाउनसेंड साल 2007 में गिरफ्तार हुए थे. वो एक मॉल लाइफ नाम के प्रोजेक्ट के तहत रोड आइलैंड शॉपिंग मॉल में चार साल तक रहे. वो सेंटर के पार्किंग गैराज में अंडरग्राउंड बंकर के भीतर छिपकर रह रहे थे. उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स को बेवकूफ बनाया. उन्हें ये आइडिया इसी मॉल की एक ऐड से मिला था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement