scorecardresearch
 

घर के तहखाने में मिली रहस्यमयी अलमारी, खुला दरवाजा तो अंदर थे ऐसे डॉक्युमेंट और...

हाल में एक शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए बताया- हम अपने घर में 20 सालों से रह रहे हैं, लेकिन हाल में यहां के बेसमेंट में जो मिला वह हमने सपने में भी नहीं सोचा था. हमें यहां एक छुपी हुई रहस्यमयी अलमारी मिली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कई बार पुरानी इमारतों या घरों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो हैरान कर देता है. कभी ये कोई खजाना होता, कभी कोई एतिहातसिक चीज तो कभी कोई डरावनी चीज.हाल में एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

परिवार के शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए बताया- हम इस घर में 20 सालों से रह रहे हैं, लेकिन हाल में यहां के बेसमेंट में जो मिला वह हमने सपने में भी नहीं सोचा था. हमें यहां एक छुपी हुई रहस्यमयी अलमारी मिली. इसके अंदर कुछ पर्सनल डॉक्युमेंट थे. इसके अलावा एक न्यूजपेपर और प्रेग्नेंट लेडी का कार्टून था जो चिल्ला रही थी.

इसके बाद हमें एक ओर एक पुराना फोटो एल्बम पड़ा मिला. हमने इसमें बसी यादों को इसके मालिकों को लौटाने का फैसला किया.अखबार रिप्रिंटेड था तो हमारे काम का नहीं था.

लोगों ने शख्स के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए . एक ने कहा- उस कार्टून का स्कैच फ्रेम कराकर रख लो. एक यूजर ने कहा- काश ये कोई खजाना होता.एक अन्य ने कहा- मुझे भी अपने दशकों पुराने घर में एक खूफिया रूम मिला था. ये किसी किलर के टॉर्चर रूम जैसा था.

Advertisement

इसके अलावा हाल में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब उसे घर की दीवार में बने वार्डरोब के पीछे देखा तो उसे बड़ा सच मालूम हुआ. नर्सिंग की छात्रा Abriana Cristel घर के रेनोवेशन में अपनी मां की मदद कर रही थी. उसे पता चला कि उसकी माँ की अलमारी के पीछे एक अलग सीक्रेट रूम है, जिससे परिवार हैरान रह गया.

एब्रियाना और उसकी मां वहां तीन साल से साल से रह रहीं थी, लेकिन इस रहस्यमयी कमरे के बारे में उन्हें अब पता चला था.उन्होंने कहा हम बस दीवार हटाकर थोड़ा पीछे करके स्पेस बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी हमें ये कमरा मिला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement