scorecardresearch
 

'पत्नी और बेटी ने दुनिया उजाड़ दी...' बचपन के प्यार से मिला धोखा तो शख्स ने लिया ये फैसला

एक शख्स के अपनी पत्नी के धोखे के बारे में पता लगा तो वह टूट गया और उसने अपनी बेटी के इसके बारे में बताया. लेकिन जैसी ही उसे पता लगा कि उसकी बेटी ने भी उसे बड़ा धोखा दिया तो मानो उसकी दुनिया ही उजड़ गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)

शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर से धोखा किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है. ये दुख और बढ़ जाता है जब आप लंबे समय से रिश्ते में हों. 43 साल के एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने अपने बचपन के प्यार से शादी की थी और उनकी एक प्यारी बेटी भी थी लेकिन एकाएक उसकी दुनिया तब उजड़ गई जब उसे अपनी पत्नी के साथ-साथ बेटी के भी धोखे के बारे में मालूम हुआ.  

सोशल मीडिया से पता लगा धोखा दे रही थी पत्नी

शख्स ने बिना अपनी पहचान जारी किए रेडिट पर अपनी भावुक करने वाली स्टोरी साझा की. उसने लिखा- उसने एक दिन अपनी पत्नी का सोशल मीडिया अकॉउंट देखा तो उसे मालूम हुआ कि वह अपने एक दोस्त के साथ रिश्ते में है और मुझे धोखा दे रही है. उसने लिखा, "मैं यह पूरी नफरत से कह रहा हूं, वह एक घटिया आदमी है लेकिन उसके पास एक चीज थी, पैसा, जो कि मुझसे काफी ज्यादा था."

'बेटी को फोन किया तो वह घबरा गई'

उसने आगे बताया- मैंने तुरंत अपनी बेटी को फोन किया और उसे तुरंत घर आने के लिए मना लिया. वह घबराई हुई लगी जो काफी अजीब था. लेकिन मुझे लगा शायद मेरी पत्नी ने बेटी को बता दिया होगा कि मुझे उसके अफेयर के बारे में पता चल चुका है, इसीलिए वह घबरा गई होगी. 

Advertisement

'उल्टा मुझपर ही आरोप लगाने लगी पत्नी'

उसने आगे लिखा-  जब मैंने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने अफेयर की बात से इनकार नहीं किया. वह इतनी हार्टलेस है कि वह मुझपर ही प्यार और रोमांस की कमी का आरोप लगाने लगी.  ईमानदारी से कहूं तो वह सही थी, लेकिन मैं इसी के लिए अर्ली रिटायरमेंट लेने की कोशिश कर रहा था.

'पत्नी ने खोल दी बेटी की भी पोल'

शख्स ने रेडिट पर आगे लिखा- थोड़ी देर बाद जब हमारी बेटी घर वापस आई तो वह मेरा सहयोग करते हुए मेरी पत्नी के धोखेबाजी से लिए डांटने लगी. इससे चिढ़ी मेरी पत्नी ने बेटी की ही पोल मेरे सामने खोल दी. मेरी पत्नी ने बताया कि महामारी खत्म होने के बाद से ही उसका अफेयर चल रहा है और उसकी बेटी को कुछ ही समय में ये पता लग गया था. लेकिन उसने मेरे आगे पत्नी की पोल न खोलने के लिए उससे ढेर सारे पैसे लिए थे. इस सब के बाद बेटी ने मुझसे माफी मांगने की कोशिश की लेकिन अब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.

'दिल मानो जानकर चकनाचूर हो गया'

उसने आगे लिखा- मेरा दिल ये सब जानकर चकनाचूर हो गया. मेरी बेटी और मेरी पत्नी मेरे लिए दुनिया थे और उन्होंने ही मेरी दुनिया उजाड़कर रख दी. उसने आगे बताया कि उनकी बेटी बड़ी मुश्किलों से पैदा हुई थी और उनके लिए लाडली थी. इसके बाद मैं घर छोड़कर चला गया और मैंने फोन उठाना बंद कर दिया. मैं रात होने तक सामान लेने वापस आया तो सोचा पत्नी घर पर होगी लेकिन वह घर पर नहीं थी. शायद वह अपने प्रेमी के पास ही चली गई होगी. अब मैं अपनी पत्नी और बेटी को फोन, मैसेज और सोशल मीडिया से ब्लॉक कर चुका हूं. मुझे उनसे कोई रिश्ता नहीं चाहिए.

Advertisement

'ब्लॉक नहीं करना चाहिए था'

शख्स के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- मैं तुम्हारा दुख समझ सकता हूं तुम्हें अपनों से धोखा मिला है. वही एक अन्य ने लिखा- तुम्हें उन्हें हर जगह से ब्लॉक नहीं करना चाहिए. क्योंकि क्या पता मां बेटी के बीच क्या बात हुई हो जो उसने मां से पैसे लिए हों.
 
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement