एलियंस को लेकर हमेशा से तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन कभी किसी दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन जब किसी सम्मानीय पद पर बैठा शख्स ही दावा कर दे, तो लोगों का उस दावे पर यकीन बढ़ जाता है.कुछ ऐसा ही अमेरिकी सेना के पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट ने किया था.
उसने कहा कि वो 92 दिन यानी करीब 3 महीने एलियंस के साथ बिताकर लौटा है. वहां उसके साथ क्या कुछ हुआ, उसने इसकी जानकारी भी दी.ये घटना उनके साथ बचपन में हुई थी.
एलेक्स कोलियर ने ये भी कहा कि 1980 के दशक में वो दूसरी बार Andromedians नाम की एलियन की प्रजाति के संपर्क में आए.उन्होंने सपनों के जरिए उनसे बात की.
उनकी दो एलियंस से मुलाकात हुई थी. वो इससे पहले 1960 के दशक में एलियंस के संपर्क में आए थे.एलेक्स ने कहा कि तब वो अपने दादा के घर पर कजिन्स के साथ लुका छिपी खेल रहे थे.
जब वो मक्के के खेत में जाकर छिपे, तो उनके साथ ये घटना हुई.उन्हें इतना याद है कि वो वहां सो गए थे. जब आंख खुलीं तो स्पेसशिप में थे. यहां उन्हें एलियंस के साथ बातचीत करने के लिए एक बेल्ट पहनाई गई.
वो यहां तीन महीने तक रहे.एलेक्स ने ये भी बताया कि इस दौरान एलियंस ने उनके साथ अच्छी तरह व्यवहार किया. उन्होंने अपनी संस्कृति और इतिहास के बारे में बताया.
इन तीन महीने में उन्हें कई ग्रह और डायमेंशन की यात्रा कराई गई. जिसके बाद उन्हें वापस उनके दादा के घर पर छोड़ दिया गया. किसी को इस दौरान उनकी गैर मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी.
साल 2007 में एक वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान शख्स ने कहा कि यूनिवर्स बहुत बड़ा है, इसमें इंसान अकेले नहीं हैं.उन्होंने ये भी कहा कि अपने दावों को साबित करने के लिए उनके पास वीडियो, फोटोग्राफ और डॉक्यूमेंट्स हैं. लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इन्हें पेश नहीं किया है.