scorecardresearch
 

'मजबूरी में OYO आना पड़ा...' शख्स ने पोस्ट कर बताई ऐसी वजह, कंपनी ने किया रिप्लाई

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उसे क्यों OYO रूम में आना पड़ा. उसके पोस्ट पर कंपनी और उसके सीईओ दोनों ने रिप्लाई किया है. शख्स का पोस्ट वायरल हो गया है.

Advertisement
X
शख्स के पोस्ट को कंपनी ने शेयर किया (तस्वीर- @oyorooms/X)
शख्स के पोस्ट को कंपनी ने शेयर किया (तस्वीर- @oyorooms/X)

बेंगलुरु में रहने वाले लोगों को इस वक्त तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पानी की किल्लत और भीषण गर्मी से परेशान हैं. बेंगलुरु अपने अच्छे मौसम के लिए जाना जाता है. लेकिन इस वक्त स्थिति कुछ अलग हैं. ऐसी ही स्थिति से परेशान होकर एक शख्स को OYO जाना पड़ गया. उसने इसके पीछे की वजह भी बताई. शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. रिशभ श्रीवास्तव नामक यूजर ने पोस्ट कर बताया कि उन्हें भीषण गर्मी से परेशान होकर यहां आना पड़ा. वो AC के बिना रह नहीं पा रहे थे.

उन्होंने रूम की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसा लगता है कि बेंगलुरु के मौसम ने ठंड से लेकर गर्मी तक का स्तर बढ़ाने का फैसला किया है. अब AC के बिना नहीं रह सकते. मैं इससे बचने के लिए OYO रूम्स में आया हूं.' शख्स के पोस्ट को OYO ने रीट्वीट किया है. कंपनी ने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'बैंगलुरु आपके पास एक ही नौकरी थी. लेकिन अब हम ये कर रहे हैं.' इसके साथ ही कंपनी के सीईओ रितेश अग्रवाल ने कंपनी के आधिकारिक अकाउंट पर सपोर्ट जाहिर किया. साथ ही इस पोस्ट को दोबारा शेयर किया है.

कर्नाटक की राजधानी में चल रही गर्मी के बीच एक वीडियो पिछले हफ्ते से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स गर्मी में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को पानी की बोतलें बांटता दिख रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उस व्यक्ति की तारीफ करते हुए उसे शहर के 'गुमनाम हीरो' में से एक बताया. इस वीडियो को बेंगलुरु सिटी पुलिस के ट्रैफिक वार्डन और एम्बुलेंस वालंटियर श्री राम बिश्नोई ने शेयर किया था. इसमें एक शख्स को ट्रैफिक पुलिस के पास आते देखा गया. वो उन्हें अपने बैग से निकालकर इन्हें देते हैं. वीडियो के आखिर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी शख्स को धन्यवाद कहते हैं.    

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement