scorecardresearch
 

विमान में टोटका करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया शख्स, Good Luck के लिए इंजन में डाले सिक्के

Good Luck Trick: एक शख्स ने गुड लक के लिए ऐसा काम कर दिया, जिसकी सजा कई लोगों को भुगतनी पड़ी. उसने उड़ान से पहले विमान के इंजन में सिक्के डाल दिए. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement
X
शख्स ने विमान में टोटका किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
शख्स ने विमान में टोटका किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

कई लोग गुड लक और बैड लक को काफी मानते हैं. इसी वजह से गुड लक के लिए तमाम तरह के टोटके भी करते हैं. एक शख्स ने ऐसा टोटका किया, जिसकी सजा कई लोगों को भुगतनी पड़ी. उसने विमान के इंजन ने सिक्के डाल दिए. जिसके कारण उड़ान में 4 घंटे की देरी हो गई. स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि चाइना साउदर्न एयरलाइंस फ्लाइट CZ8805 को सान्या से बीजिंग के लिए 6 मार्च की सुबह 10 बजे उड़ान भरनी थी. विमान को 2 बजकर 16 मिनट पर लैंड करना था. लेकिन ऐसा हो न सका.
 
इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ. फ्लाइट अटेंडेंट ने शख्स को रंगे हाथों पकड़ लिया. वो कुछ कर रहा है. पूछने पर पता चला कि उसने इंजन में सिक्के डाल दिए हैं. शख्स ने कहा कि उसने 3-5 सिक्के डाले हैं. एयरलाइन के कस्टमर सर्विस ने बयान जारी कर कहा, 'एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस स्टाफ ने व्यापक सुरक्षा निरीक्षण किया और उसे पता चला कि उड़ान भरने से पहले कोई सुरक्षा समस्या नहीं थी.' एयरलाइंस ने लोगों की ऐसी हरकतों को लेकर चेतावनी जारी की है. उसने कहा, 'विमान में सिक्के फेंकने से विमानन सुरक्षा को खतरा होता है और इसके लिए अलग-अलग स्तर की सजा दी जाएगी.' बीते कुछ साल में यहां से ऐसे कई मामले सामने आए हैं. लोग ऐसा गुड लक के लिए करते हैं.

बीते साल अक्टूबर में, चाइना साउदर्न एयरलाइंस द्वारा संचालित एक उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर विमान में सिक्के उछाले थे. जिससे उड़ान में देरी हुई. इसी तरह, 2021 में वेफांग से हाइकोउ जाने वाली जीएक्स एयरलाइंस की उड़ान को जमीन पर लाल कागज में लिपटे कई सिक्के पाए जाने के बाद कैंसिल कर दिया गया था. इसके अलावा साल 2017 में, शंघाई के पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बोर्डिंग के दौरान एक बुजुर्ग यात्री ने चाइना साउदर्न एयरलाइंस के विमान पर सिक्के फेंके थे. उसने कहा था कि वो सुरक्षित उड़ान के लिए ऐसा कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement