कई बार हम कुछ चीजों को बहुत मामूली और बेकार समझकर फेंक देते हैं. वहीं कुछ लोग उससे ऐसा फायदा निकाल लेते हैं कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होता है. एक टिकटॉकर जस्टिन मिलर को फेसबुक मार्केटप्लेस पर एक पुरानी चमड़े की कुर्सी मिल गई. बहुत साधारण सी दिखने वाली इस कुर्सी को उसने $50 यानी 4000 रुपये में खरीदा. जस्टिन मिलर इंटरनेट पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जब उन्होंने घिसी-पिटी चमड़े की कुर्सी को देखा तो उन्हें लगा उन्हें जैकपॉट मिल गया है और तुरंत उन्होंने उसे खरीद लिया.
4000 रुपये में खरीदी थी घिसी पिटी कुर्सी
मिलर ने $50 (4000 रुपये) की कुर्सी खरीदी और कुर्सी को नीलामी में 2000 गुना से अधिक कीमत पर बेच दिया. एलए के मिलर ने कुर्सी की अहमियत को बारीकी से पहचान लिया था लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इससे उन्हें इतनी बड़ी डील मिलेगी. मिलर ने बिजनेस इनसाइडर को बताया, "मैंने एंटिक्स रोड शो का शायद हर एक एपिसोड देखा है."
'एक नजर में परख ली थी कुर्सी की खासियत'
उन्होंने कहा, "मैं एंटिक्स को बहुत अच्छे से समझता हूं. मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मेरी नजरों ने इस कुर्सी को परख लिया था. 'यह वास्तव में एक दिलचस्प कुर्सी दिखती है'.वदरअसल कुछ समय पहले उन्होंने ऐसी दो कुर्सियां $200,000 (1.6 करोड़ रुपये से अधिक) में खरीदी थीं इसलिए वे समझ गए थे कि इस कुर्सी के लिए उन्हें अच्छी खासी कीमत मिल जाएगी.
वह इसकी नीलामी के लिए फाइन आर्ट कंपनी सोथबी के पास पहुंचे. लिस्टिंग के मुताबिक, उनको उम्मीद थी कि कुर्सी की कीमत 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) और 50,000 डॉलर (40 लाख रुपये से ज्यादा) के बीच हो सकती है, लेकिन नीलामी के अंत में उन्हें जो कीमत मिली उससे उनके होश उड़ गए.
82 लाख में बिकी कुर्सी
मिलर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी लाइव प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे संख्या 28,000 डॉलर (23 लाख रुपये) से शुरू होकर 85,000 डॉलर (70 लाख रुपये) तक पहुंच गई. और आखिरकार खरीदार ने कुर्सी के लिए $100,000 (82 लाख रुपये से अधिक) का भुगतान किया. हालांकि, बेचने से पहले उन्होंने कुर्सी की मरम्मत भी करवाई थी जिस पर उन्हें लगभग $3000 (लगभग 2.5 लाख रुपये) का खर्च आया. लेकिन फिर भी ये बहुत बड़ी डील थी.
100 रुपये में खरीदा था, लाखों में बिका पर्स
ऐसा एक मामला कुछ समय पहले भी आया था जब एक लड़की अपने पर्स की असल कीमत जान हैरान रह गई. उसने इसे 100 रुपये से भी कम में खरीदा था. लेकिन बाद में यह लाखों रुपये में बिका. खुद लड़की ने सोशल पर वीडियो शेयर कर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया. मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है.
हीरे का बना था एंटीक पर्स
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल की चांडलर वेस्ट ने नवंबर 2021 में एक ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान 1920 के दशक का एंटीक पर्स खरीदा था. इसके लिए उन्होंने एक पाउंड (101 रुपये) से कम चुकाया था. हालांकि, जब चांडलर ने इसे खरीदा था तो उन्हें पता नहीं था कि इसकी असली कीमत क्या है. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि यह एंटीक पर्स असली हीरे से बना है. इसके चलते उनका पर्स 6,000 पाउंड (6 लाख रुपये से अधिक) में बिका.
अपने वीडियो में चांडलर कहती हैं- नीलामी में इस पर्स पर कोई बोली लगाने को तैयार नहीं था. क्योंकि ये बहुत पुराना लग रहा था. काफी प्राचीन समय का. कीमत भी 100 रुपये से कम थी. लेकिन मुझे यह पसंद आया और मैंने इसे खरीद लिया था.