scorecardresearch
 

'आप दोनों ने शादी क्यों की?', मां -बाप को छोड़ चुके शख्स ने बताई दुखभरी दास्तान

अपने माता पिता के चलते कई बीमारियों का सामना कर रहे एक 21 साल के शख्स ने अपने माता पिता को इसके लिए न सिर्फ जिम्मेदार ठहराया बल्कि उसने उनसे नाता ही तोड़ लिया. शख्स ने रेडिट पर अपने गुस्से का पूरा कारण समझाया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

दुनिया में कई खूबसूरत, बदसूरत, गोरे, तेज दिमाग और कम दिमाग लोग होता है. इन सभी के पीछे बड़ी वजह उनके माता पिता के जीन्स होते हैं. आंखों के रंग से लेकर बुद्धिमता तक हर चीज में माता पिता के जीन्स का बड़ा प्रभाव होता है. लेकिन कुछ ऐसे भी कारण होते हैं जिनके चलते बच्चे खास डिफेक्ट या मेंटल इलनेस का शिकार होते हैं.

ऐसे ही हालात का सामना कर रहे एक 21 साल के शख्स ने अपने माता पिता को इसके लिए न सिर्फ जिम्मेदार ठहराया बल्कि उसने उनसे नाता ही तोड़ लिया. शख्स ने रेडिट पर अपने गुस्से का पूरा कारण समझाया. 

टेक्सास में नहीं मिला था मैरिज लाइसेंस

मानसिक बीमारी undifferentiated schizophrenia से जूझ रहे और दवाओं पर जी रहे शख्स ने लिखा-  मेरे माता-पिता चचेरे भाई-बहन हैं. उन्होंने टेक्सास में मैरिज लाइसेंस प्राप्त करने की कोशिश की. राज्य ने इसे मंजूरी नहीं दी क्योंकि यह वहां अवैध था. उन्होंने फिर भी शादी की और फाइन भरा.

बहुत कुछ झेला, 8 साल अलग- थलग रहा

उनका सोचना यह था कि हम एडल्ड हैं और अपनी सहमति से शादी कर रहे हैं और हम किसी को चोट नहीं पहुंचा रहे हैं. लेकिन उन्होंने मुझे चोट पहुंचाई. मेरी दादी को चोट पहुंचाई. उन्होंने हमारे परिवार को चोट पहुंचाई. हमारे परिवार को बर्बाद कर दिया. दुनिया के करोड़ो लोगों में से, उन्होंने एक-दूसरे को चुना. मैंने अन्य बच्चों से, परिवार से बहुत सारे कमेंट्स का सामना किया है. मैं 8 सालों तक परिवार के लोगों से अलग-थलग रहा.

Advertisement

15 की उम्र में छोड़ दिया घर

उन्होंने आगे लिखा- 'लगभग 15 से 16 साल की उम्र में, मैंने खुद को अपने माता-पिता से दूर करना शुरू कर दिया. मैंने अपने दादा-दादी, अपनी चाची- चाचाओं के पास चला गया. और मैं उनकी सराहना करता हूं. माता पिता के फर्स्ट कजिन में शादी करने के चलते मुझे अनडिफ़रेंशियल सिज़ोफ्रेनिया हुआ और मैं दवा ले रहा हूं. अपनी मानसिक हालत के चलते कॉलेज में भी बहुत कुछ फेस करता हूं.'
  
उन्होंने आगे कहा- मेरे पीसीपी -प्राथमिक देखभाल चिकित्सक और मनोचिकित्सक ने मुझे बताया कि ये सब मेरे माता-पिता के चचेरे भाई बहन होने के कारण है. उन्होंने मुझे बताया कि आमतौर पर ऐसे लोगों में जन्मजात मानसिक समस्याएं होने की संभावना होती है. ये सब सुनकर दुख हुआ और मां बाप पर गुस्सा आया, आखिर उन्होंने शादी क्यों की. मुझे संदेह है कि मुझे बीपीडी [बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर] भी है, लेकिन मुझे लगता है कि शायद कुछ लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं.

कजिन में क्यों नहीं करनी चाहिए शादी?

कहा जाता है कि कजिन को आपस में शादी नहीं करनी चाहिए. इसकी बड़ी वजह है. बता दें कि दुनिया भर में 10 प्रतिशत से अधिक शादियां फर्स्ट और सेकंड कजिन भाई-बहनों के बीच होती हैं - लेकिन हर कोई इसे ठीक नहीं मानता है. ऐसे इसलिए आम तौर पर एक व्यक्ति अपने फर्स्ट कजिन के साथ 6.25 प्रतिशत और सेकंड कजिन के साथ 3.13 प्रतिशत डीएनए साझा करता है.ऐसे में भाई बहनों में शादी से हुए बच्चे में फिजिकल और मेंटल डिफेक्ट आम होता है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement