scorecardresearch
 

लड़के ने Ex-Girlfriend से लिया ऐसा बदला, घर के बाहर लग गई भीड़

तुर्की के इज्मिर में हाल में एक शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ऐसा बदला लिया कि चर्चे हो गए. शख्स ने कुछ ऐसा किया कि लड़की की बिल्डिंग के बाहर भीड़ ही लग गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या शादीशुदा जोड़ों में अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी के मामले खुलते हैं. ऐसे में धोखा खाए दूसरे साथी या तो रोना धोना करते हैं या फिर बदला लेना चाहते हैं. इस बदले में लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखतें हैं या फिर उसके दफ्तर में उसके सीक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं. लेकिन तुर्की के इज्मिर में हाल में एक शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ऐसा बदला लिया कि चर्चे हो गए.

यह घटना पिछले हफ्ते रात करीब 9:00 बजे हुई, जब इज़मिर के बालकोवा जिले में सिमेन स्ट्रीट पर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के सामने दो दर्जन से अधिक खाने के पार्सल आ गए. अलग- अलग रेस्टोरेंट के पार्सल और 50 से ज्यादा फूड डिलीवरी बॉयज की भीड़ के अजीब नजारे को राहगीरों ने कैमरों में कैद कर लिया.ये सारा खाना एक ही महिला के लिए आया था जिसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है.

मामला जल्दी ही प्रेस की नजर में आ गया और की जांच शुरू करने में समय नहीं लगा. मालूम हुआ कि एक महिला को ये सारे फूड पार्सल एक शख्स ने फर्जी नाम से भेजे थे. ऑर्डर करने के साथ ही शख्स ने फूड ऐप येमेकसेपेटी के कैश-ऑन-डिलीवरी ऑप्शन का फायदा उठाया था ताकि महिला को पैसे देने पड़ें और डिलिवरी बॉयज के साथ विवाद का सामना करना पड़े. पता चला कि शख्स महिला का एक्स बॉयफ्रेंड था और रिश्ता टूटने पर उसे परेशान करने के लिए ये सब कर रहा था. 

Advertisement

शख्स ने सही फोन नंबर का उपयोग करने की भी जहमत नहीं उठाई थी, इसके बजाय उसने संदिग्ध नंबर 0555 555 55 55 का उपयोग किया था. हालांकि कुछ रेस्टोरेंट्स ने अजीब नंबर देखा और पुष्टि के लिए उस पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ने ये कोशिश भी नहीं की. नतीजा या हुआ कि लगभग एक ही समय में एक ही पते पर 50 से अधिक ऑर्डर पहुंचे और डिलीवरी बॉय बिल्डिंग के बाहर पेमेंट का इंतजार करते दिखे.

कमाल तो ये है कि इतने सब के बाद भी किसी भी रेस्तरां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के बारे में नहीं सोचा. किसी ने संदिग्ध को ढूंढा भी नहीं. लेकिन पत्रकारों द्वारा संपर्क किए जाने पर इज़मिर के कई रेस्टोरेंट्स ने प्रैंक का शिकार होने की बात स्वीकार की.

एक रेस्तरां मालिक ने कहा कि कई अन्य रेस्तरां ने उन्हें फर्जी ऑर्डर के बारे में चेतावनी देने के लिए फोन किया था, लेकिन तब तक खाना डिस्पैच चुका था. सभी ऑर्डर वापस आ गए और ज़्यादातर खाना फेंकना पड़ा. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि शख्स कोप्यार में धोखा मिला था लेकिन कुछ समाचार आउटलेट्स ने इसे इसी तरह रिपोर्ट भी किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement